scriptजयपुर बनेगा इस गौरवशाली पल का गवाह, 20 हजार बच्चे होंगे शामिल, मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री करेंगी शिरकत | Vande Matram will sing 20 thousand children together in jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर बनेगा इस गौरवशाली पल का गवाह, 20 हजार बच्चे होंगे शामिल, मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री करेंगी शिरकत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 21, 2018 / 09:30 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

गुलाबी नगरी बनेगा इस गौरवशाली पल का गवाह, 20 हजार बच्चे होंगे शामिल, मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री करेंगी शिरकत

भवनेश गुप्ता / जयपुर. शहर में पहली बार 20 हजार बच्चे एक साथ राष्ट्रगीत वंदेमातरम् गाएंगे। इसके लिए बच्चों को न केवल राष्ट्रगीत कंठस्थ कराया जा रहा है, बल्कि लय ताल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आरएसएस के सहयोगी संगठन हिन्दू स्प्रिचुअल सर्विस फाउंडेशन की ओर से जेएलएन मार्ग पर राजस्थान कॉलेज ग्राउंड में 6 अक्टूबर को इसका आयोजन होगा। वॉयस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस आयोजन में 40 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शहरभर के लोगों से घर—घर भी संपर्क किया जा रहा है। खास यह है कि 20 हजार बच्चों को वंदेमातरम् गायन का पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके लिए 150 से ज्यादा वंदेमातरम् सैनिक तैयार किए गए हैं। पहले यह आयोजन अमरूदों के बागे में होना था, लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद स्थान बदला गया।
पहली बार एेसा अभियान..
संगठन का मानना है कि बच्चे और युवा राष्ट्रगीत गुनगुनाते तो हैं, लेकिन कंठस्थ ही नहीं है। नई पीढी में देशभक्ति को जागृत करने के लिए राष्ट्रगीत वंदेमातरम् को सुर—लय ताल के साथ कंठस्थ कराने का काम पहली बार इस स्तर पर किया जा रहा है। इसमें हर वंदेमातरम् सैनिक व टीम को 2 स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो हर दिन सुबह स्कूल में जाकर डेढ़ से दो घंटे तक प्रशिक्षण दे रहे हैं।
यह भी होगा…

—शहीद सैनिक के परिवारों का सम्मान
—देशभक्ति गीत व नृत्य, जिसमें एकल-सामूहिक रूप से प्रतिभा दिखाई जाएगी

बच्चों—युवाओं को राष्ट्रगीत कंठस्थ नहीं है, इसीलिए उन्हें सुर लय के साथ याद कराया जा रहा है। पहली बार होगा जब एक साथ 20 हजार बच्चे राष्ट्रगीत गाएंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शामिल होंगी। आयोजन का राजनीतिक विचारधारा से सरोकार नहीं है।
सोमकांत शर्मा, सचिव, हिन्दू स्प्रिचुअल सर्विस फाउंडेशन

Home / Jaipur / जयपुर बनेगा इस गौरवशाली पल का गवाह, 20 हजार बच्चे होंगे शामिल, मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री करेंगी शिरकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो