जयपुर

राजस्थान में कोरोना के 1702 नए पॉजिटिव मिले, 13 की मौत

राजस्थान में बुधवार को 1 हजार 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।

जयपुरFeb 16, 2022 / 07:26 pm

Kamlesh Sharma

राजस्थान में बुधवार को 1 हजार 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को 1 हजार 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इससे पहले मंगलवार को 1 हजार 387 और सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 1 हजार 102 पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3 हजार 569 मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के कुल 16 हजार 96 एक्टिव केस है।
यहां मिले संक्रमित
सर्वाधिक 454 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। इसके अलावा 156 उदयपुर, 151 जोधपुर, 94 अलवर, 88 बांसवाड़ा, 67 झुंझुनूं, 58 कोटा, 55 राजसमंद, 50 अजमेर, 45 प्रतापगढ़, 47 बीकानेर, 41 भीलवाड़ा, 36 सीकर, 35 पाली, 34 करौली, 33 नागौर, 31 भरतपुर, 25 बारां, 26 झालावाड़, 24 हनुमानगढ़, 23 चूरू, 21 जैसलमेर, 20 डूंगरपुर, 17 चित्तौड़गढ़, 14 सिरोही, 13 सवाई माधोपुर, 11 बाड़मेर, 9 टोंक, 8 दौसा, 6 गंगानगर, 5 बूंदी, 3 धौलपुर और 2 जालोर जिले के हैं।
यहां हुई मौत
बाड़मेर और सीकर में 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर और उदयपुर जिले में एक-एक की मौत हुई है।

वैशालीनगर में एक बार फिर मिले सबसे ज्यादा केस
जयपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 454 नए केस पाए गए हैं। वैशालीनगर में एक बार फिर सबसे ज्यादा केस मिले हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में जिले में वैशालीनगर में सर्वाधिक 35 केस मिले। अन्य इलाकों में बस्सी में 18, जगतपुरा, टोंक रोड में 16-16, झोटवाड़ा में 15, मालवीयनगर, सिरसी में 14-14, इंदिरागांधीनगर, प्रतापनगर, विद्याधरनगर में 12-12, कोटपूतली, मानसरोवर, सांगानेर में 11-11, अज्ञात 10, पत्रकार कॉलोनी, एयरपोर्ट, गुर्जर की थड़ी में 9-9, मुरलीपुरा, सीतापुरा में 8-8, न्यू सांगानेर रोड,सी स्कीम, दुर्गापुरा, सोडाला में 7-7, अजमेर रोड, सिविल लाइन, गोपालपुरा, गोवर्धन नगर, गांधीनगर,दूदू में 6-6, किशनगढ़ रेनवाल, महेशनगर,बीलवा, ब्रह्मपुरी, चाकसू, झालाना, जवाहर सर्कल में 5-5 नए केस पाए गए है। इनके अलावा कई अन्य इलाकों में एक से चार तक नए केस भी मिले है।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना के 1702 नए पॉजिटिव मिले, 13 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.