scriptएक अप्रेल से जेसीटीएसएल के 6 रूट बंद, 15 की बजाय 25 मिनट में मिलेगी लो-फ्लोर | 1st April 6 routes of JCTSL will be closed and low-floor will take more time | Patrika News
जयपुर

एक अप्रेल से जेसीटीएसएल के 6 रूट बंद, 15 की बजाय 25 मिनट में मिलेगी लो-फ्लोर

एक अप्रेल से जेसीटीएसएल के 6 रूट बंद होने जा रहे हैं। 14 अन्य रूटों पर बसों की संख्या कम हो जाएगी। यात्रियों को 15 की बजाय 25 मिनट में बस मिलेगी।

जयपुरMar 18, 2023 / 01:02 pm

Santosh Trivedi

photo_2023-03-18_13-09-16.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर. एक अप्रेल से जेसीटीएसएल के 6 रूट बंद होने जा रहे हैं। 14 अन्य रूटों पर बसों की संख्या कम हो जाएगी। यात्रियों को 15 की बजाय 25 मिनट में बस मिलेगी। दरअसल, 31 मार्च को जेसीटीएसएल के बेड़े से 100 बसें बाहर कर दी जाएंगी। इन बसों की 10 साल की समयावधि पूरी होने के बाद कंडम घोषित कर बाहर किया जा रहा है। इनमें 60 बसें लो-फ्लोर व 40 मिडी बसें हैं।
यह भी पढ़ें

महाकाल की तर्ज पर गोविंददेवजी मंदिर में बनेगा स्पेशल कॉरिडोर


ये सभी बसें सांगानेर डिपो की थीं। बसें बंद होने के बाद डिपो भी बंद किया जाएगा। जेसीटीएसएल प्रशासन ने शुक्रवार 200 बसों के हिसाब से बसों का नया रूट चार्ट जारी किया। इसमें कई रूटों पर बसें कम की गईं।
यह भी पढ़ें

अब 8वीं बोर्ड एग्जाम की चुनौती, कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में ऐसे हुआ पेपर वितरण, देखें तस्वीरें


नई बसों की खरीद को नहीं दी स्वीकृति
सौ बसों के बेड़े से बाहर किया जाना पहले से ही तय था। इसके बावजूद समय पर नई बसों की खरीद नहीं की गई। जेसीटीएसएल प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज भी दिया था लेकिन अब तक सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो