जयपुर

पुरानी कार बेचने और नई दिलाने के नाम पर की थी लाखों रूपए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने जालसाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार ( accused of fraud arrested ) किया है। आरोपियों ने पुरानी कार बेचने और नई दिलाने के नाम पर ठगी की थी। पुलिस ( jaipur police ) अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जयपुरJan 02, 2020 / 12:19 am

abdul bari

जयपुर
गलता गेट थाना पुलिस ने जालसाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार ( Accused of fraud arrested ) किया है। आरोपियों ने पुरानी कार बेचने और नई दिलाने के नाम पर ठगी की थी। पुलिस ( jaipur police ) अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिशान अली निवासी शास्त्रीनगर और अजहर निवासी संजय नगर, शास्त्रीनगर हैं। रामगंज के मोहल्ला चाबुकान निवासी साजिद अली ने थाने में तीन दिसंबर, 2019 को मामला दर्ज कराया था कि उसके परिचित जिशान अली का गैराज है। अक्टूबर में वह किसी काम से कार ले गया था, लौटने पर उसका इंजन खराब होने और अच्छी कीमत में बिकवाने की बात कहकर दोबारा ले गया। कुछ दिनों बाद उसने बताया कि कार दो लाख रुपए में बेच दी है। नई कार दिलाने के नाम पर एक लाख 90 हजार रुपए और ले लिए। इसके बाद न तो नई कार दिलवाई और न ही रुपए लौटाए। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबरें भी पढ़ें…

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर विभिन्न जिलों में कलेक्टरों ने बढ़ाईं स्कूलों की छुट्टियां, ‘छोटे बच्चों को मिली बड़ी राहत’


IAS, IPS और IFS अफसरों को नए साल पर सरकार ने दिया ये तोहफा
फ्लैशबैक 2019: अलवर गैंगरेप और पपला गुर्जर ने खूब बटोरीं सुर्खियां, जयपुर में कई बार भड़का सांप्रदायिक तनाव

Home / Jaipur / पुरानी कार बेचने और नई दिलाने के नाम पर की थी लाखों रूपए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.