scriptJaipur Corona Update: जयपुर में मिले 2358 नए संक्रमित | 2358 new Corona infected found in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur Corona Update: जयपुर में मिले 2358 नए संक्रमित

Jaipur Corona Update:
दो लोगों की कोरोना से मौत दर्ज जिले में 19868 कोरोना के एक्टिव केस

जयपुरJan 18, 2022 / 08:42 pm

Tasneem Khan

2358 new infected found in Jaipur

2358 new infected found in Jaipur

Jaipur Corona Update:

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आज भी जिले में 2358 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं ऐसे इलाकों में भी कोई कमी नहीं, जिनमें संक्रमण हो। संक्रमितों की संख्या यहां बढ़ती जा रही है। राज्य के सर्वाधिक एक्टिव केस जयपुर जिले में ही है। वहीं यहां पर हॉट स्पॉट इलाकों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में खास कमी नहीं देखी जा रही है। वैशाली नगर, सोडाला, मालवीय नगर, जवाहर नगर, झोटवाड़ा में हर दिन सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं।
यहां मिले मरीज
सोडाला में 99, वैशाली नगर में 99, मालवीय नगर में 78, जवाहर नगर में 75, झोटवाड़ा में 72, गोपालपुरा में 71, सी स्कीम में 67, विद्याधर नगर में 62, जगतपुरा में 54, झालाना में 56, सिविल लाइंस में 40, बनीपार्क 45, अजमेर रोड में 44, आदर्श नगर में 50, अचिन्हित क्षेत्रों में 40, अग्रवाल फार्म में 27, एयरपोर्ट में 39, दुर्गापुरा में 44, गांधी नगर में 39, गांधी पथ में 15, गोविंदगढ़ में 23, गुर्जर की थड़ी में 4, हनुमानगर में 7, हरमाड़ा में 4, हसनपुरा में 1, इंदिरा गांधी नगर में 43, जयसिंहपुरा खोर में 1, जालुपुरा में 2, जामडोली में 3, जमवारामगढ़ में 3, जवाहर सर्किल में 4, जेएलएन मार्ग में 41, जौहरी बाजार में 16, कालवाड़ में 16, करतारपुरा में 7, खातीपुरा में 18, खोह नागौरियान में 40, किरण पथ में 34, किशनपोल में 9, कोटपूतली में 10, लालकोठी में 47, लुणियावास में 7, महेश नगर में 23, माणक चौक में 1, मानसरोवर में 49, एमडी रोड में 7, एमआई रोड में 15, मुरलीपुरा में 29, न्यू सांगानेर रोड में 26, निर्माण नगर में 20, निवारू में 2, पत्रकार कॉलोनी में 46, फागी में 3, फुलेरा में 2, प्रतापनगर में 59, पुरानी बस्ती में 2, राजापार्क में 18, रामबाग में 8, रामगंज में 1, सांभर में 4, सांगानेर में 41, शाहपुरा में 3, शास्त्री नगर में 37, श्याम नगर में 40, सीकर रोड में 1, सिरसी में 31, सीतापुरा में 51, एसएमएस में 7, स्टेशन रोड में 7, सुभाष चौक में 7, तिलक नगर में 17, टोंक फाटक में 26, टोंक रोड में 58, ट्रांसपोर्ट नगर में 2, त्रिवेणी नगर में 38, वाटिका में 10, विराट नगर में 2, गंगापोल में 1, घाटगेट में 5, गोनेर रोड में 4, अम्बाबाड़ी में 16, बस्सी में 9, भांकरोटा में 12, ब्रहमपुरी में 30, चांदपोल में 18, चौड़ा रास्ता में 8, चित्रकूट में 32, चौमूं में 8, दूदू मेें 4, गलता गेट में 4, ईदगाह में 1, चाकसू में 1, बीलवा में 4, बाइस गोदाम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो