scriptशहर के दो प्रतिभागी बने योगा चैम्पियन | 2nd rank in yoga competetion | Patrika News
जयपुर

शहर के दो प्रतिभागी बने योगा चैम्पियन

विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित हुई वर्चुअल इंटरनेशनल योगा चैम्पियनशिप 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें शहर के दो प्रतिभागियों को नेशनल लेवल पर दूसरा स्थान मिला है।

जयपुरJul 01, 2020 / 07:36 pm

Tasneem Khan

शहर के दो प्रतिभागी बने योगा चैम्पियन

शहर के दो प्रतिभागी बने योगा चैम्पियन

JAIPUR । विश्व योग दिवस (World Yoga Day) के मौके पर आयोजित हुई वर्चुअल इंटरनेशनल योगा चैम्पियनशिप 2020 का परिणाम (Result) जारी कर दिया गया है। इसमें शहर के दो प्रतिभागियों को नेशनल लेवल पर दूसरा स्थान (2nd rank) मिला है। एनके पब्लिक स्कूल की योगा टीचर परमजीकौर ने 30 से 35 वर्ष की महिला विंग कैटेगरी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्कूल के छात्र उमेश तोंदवाल ने 16 से 20 आयु वर्ष की कैटेगरी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एनसी लुणायच ने दोनों को शुभकामनाएं दी। उनका कहना है कि योग न केवल हमारे शरीर को, बल्कि हमें मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाता है। स्कूल के निदेशक कुलदीप सिंह ने योग टीचर परमजीत कौर और छात्र उमेश तोंदवाल को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी। यह चैम्पियनशिप एवरेस्ट योगा इंस्टीट्यूट लुधियाना की ओर से आयोजित की गई थी।

Home / Jaipur / शहर के दो प्रतिभागी बने योगा चैम्पियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो