scriptजयपुर की ट्रे फिक व्यवस्था पर खर्च होंगे 3.38 करोड़ रुपए | 3.38 crores to be spent on Jaipur's trek system | Patrika News
जयपुर

जयपुर की ट्रे फिक व्यवस्था पर खर्च होंगे 3.38 करोड़ रुपए

जेडीए परियोजना एवं कार्यसमिति ने दी स्वीकृति

जयपुरJan 20, 2020 / 06:45 pm

Bhavnesh Gupta

जयपुर की ट्रे​फिक व्यवस्था पर खर्च होंगे 3.38 करोड़ रुपए

जयपुर की ट्रे​फिक व्यवस्था पर खर्च होंगे 3.38 करोड़ रुपए


जयपुर। जेडीए की परियोजना एवं कार्यसमिति की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें कई विकास कार्य प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई। जेडीसी टी. रविकांत की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें हरचंदपुरा डेयरी योजना में अवाप्त भूमि के बदले 20 प्रतिशत रिहायशी एवं 5 प्रतिशत व्यावसायिक भूमि आवंटन तथा ग्राम रामचंद्रपुरा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 704 एवं 705 पर एकल आवासीय भूखण्ड सृजित करने का निर्णय किया गया। वहीं, ग्राम गोविंदपुरा रोपाडा में फार्म हाउस एवं रिसोर्ट स्कीम के मानचित्र का अनुमोदन किया। जयपुर शहर में ट्रेफिक सिग्नल और एसीटीएस सिस्टम के रखरखाव कार्य के लिए 3.38 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। वहीं, पृथ्वीराज योजना में विभिन्न सेक्टर सडकों के निर्माण कार्य के लिए 4.98 करोड़ रुपए की भी स्वीकृति दी गई। बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, वन संरक्षक सुनील छिद्री, निदेशक आयोजना आर.सी. विजयवर्गीय, निदेषक वित्त आदित्य कुमार पारीक, निदेशक अभियांत्रिकी एन.सी.माथुर व वी.एस. सुण्डा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Jaipur / जयपुर की ट्रे फिक व्यवस्था पर खर्च होंगे 3.38 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो