scriptमोबाइल चोरी करते धरे, फिर खुली राजस्थान से गुजरात तक की वारदातें… | 3 arrested on charges of mobile theft in Rajsamand | Patrika News
जयपुर

मोबाइल चोरी करते धरे, फिर खुली राजस्थान से गुजरात तक की वारदातें…

राजसमंद जिले में चौकानें वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपियों को पकड़ा। बाद में सामने आया कि आरोपियों ने राजस्थान से गुजरात तक कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।
 

जयपुरOct 22, 2019 / 09:26 pm

manish chaturvedi

3 arrested on charges of mobile theft in Rajsamand

3 arrested on charges of mobile theft in Rajsamand

राजसमंद जिले में चौकानें वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपियों को पकड़ा। बाद में सामने आया कि आरोपियों ने राजस्थान से गुजरात तक कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।
बता दे…मामला राजसमंद जिले के केलवा इलाके का है। केलवा पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को शातिराना तरीके से अंजाम देते है। जिसके चलते पहले पुलिस इन तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन एक गलती ने पुलिस को इन आरोपियों तक पहुंचा दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देवपुरा के पास लक्ष्मी मोबाइल दुकान के पीछे दीवार में 17 अक्टूबर को छेद कर चोरी का प्रयास किया। तभी मौके पर कार्य कर श्रमिकों के आ जाने से आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक बरामद कर ली। फिर जांच प्रारंभ की गई। जिसके आधार पर आरोपी पनोतिया निवासी दिनेश गुर्जर, उदयलाल गुर्जर व गुडलिया (चारभुजा) निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा गुर्जर को आमेट से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपियों ने केलवा चौपाटी के पास एक कारखाने से जालिया व कटिंग, वेल्डिंग मशीन चुराई। इसी तरह आमेट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प, कारखाने से लोहे का सामान, कुवारिया क्षेत्र से मार्बल ग्रेनाइट, गंगापुर थाना से बंद पड़ी फैक्ट्री से क्रेन चोरी की। इसके अलावा जिलेभर में चोरी की 12 वारदातें करना कबूल किया।
वहीं, आरोपियों ने गुजरात में पांच छह जगह चोरी करना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दो दिन के रिमांड पर आरोपियों को पुलिस को सौंपा गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं।

Home / Jaipur / मोबाइल चोरी करते धरे, फिर खुली राजस्थान से गुजरात तक की वारदातें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो