scriptप्रदेश के 325 नर्सेज प्रतिनिधि चुनेंगे प्रदेशाध्यक्ष | 325 nurses representative of the state will choose the state presiden | Patrika News
जयपुर

प्रदेश के 325 नर्सेज प्रतिनिधि चुनेंगे प्रदेशाध्यक्ष

– प्रदेशाध्यक्ष के लिए 14 को होंगे चुनाव

जयपुरFeb 12, 2020 / 12:54 am

manoj sharma

images.jpg
जयपुर. राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए 14 फरवरी को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन हॉल में चुनाव होंगे। निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन जे.पी. शर्मा ने बताया कि चुनाव में प्रदेशभर के 325 नर्सेज प्रतिनिधि जिसमें जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रांतीय प्रतिनिधि एवं तहसील शाखा अध्यक्ष मतदान कर प्रदेशाध्यक्ष् चुनेंगे। चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा के साथ बार कौंसिल अधिवक्ता बनवारी लाल शर्मा, मदनलाल बुनकर एवं छगन सिंह केलवा को शामिल किया गया है। वर्तमान नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना ने नर्सेज की लंबित मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वेतन विसंगति, वेतनमान में कटौती, भर्ती एवं पदोन्नति संबंधी पदो की कटौती जैसी 21 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 5 मार्च से राज्यभर में प्रदर्शनों की शुरुआत की जाएगी।
fd

Home / Jaipur / प्रदेश के 325 नर्सेज प्रतिनिधि चुनेंगे प्रदेशाध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो