scriptफोन टेपिंग से तंग आकर महिला ऑफिसर ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम | 33 Year Old Woman Officer Ends Life Due to Harassment by Colleague | Patrika News
जयपुर

फोन टेपिंग से तंग आकर महिला ऑफिसर ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

BHEL’s Woman Officer Suicide: वरिष्ठ अफसरों और साथियों की प्रताडऩा ( Harassment by Senior ) से तंग आकर बीएचईएल हैदराबाद में पदस्थ भोपाल की रहने वाली महिला अफसर नेहा चौकसे ( Woman Officer Suicide ) पति सुनील खंडेलवाल (33) ने आत्महत्या कर ली…

जयपुरOct 18, 2019 / 10:45 am

dinesh

officer.jpg
जयपुर/हैदराबाद/भोपाल। वरिष्ठ अफसरों और साथियों की प्रताडऩा ( Harassment by Senior ) से तंग आकर बीएचईएल हैदराबाद में पदस्थ भोपाल की रहने वाली महिला अफसर नेहा चौकसे ( BHEL’s Woman Officer Suicide ) पति सुनील खंडेलवाल (33) ने आत्महत्या कर ली। नेहा का इसी साल 10 जून को हैदराबाद बीएचईएल में ट्रांसफर हुआ था। वह एकाउंट विभाग में थीं। वह हैदराबाद में भानू टाउनशिप हाफिजपेट मियापुर में पति के साथ रहती थीं। गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे कमरे में खुद को बंदकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान उनके पति समेत अन्य परिजन घर पर ही थे। सुनील जयपुर के रहने वाले हैं। हैदराबाद में निजी कंपनी में जॉब करते हैं।

नेहा ने सुसाइड नोट में बीएचईएल के डीजीएम रैंक के अफसर और सहकर्मियों द्वारा फोन हैक किए जाने, प्रताडि़त करने, उत्पीडऩ करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्रकिया है। नेहा ने पत्र में लिखा कि पति के साथ रहने के लिए उसने भोपाल बीचएईएल से हैदराबाद बीएचईएल में ट्रांसफर लिया था। नेहा का आरोप था कि हैदराबाद बीएचईएल में काम करने वाले डीजीएम फाइनेंस आर्थर ने उसे पिछले दो महीने में काफी प्रताडि़त किया। डीजीएम और सहकर्मी मिलकर अश्लील फब्तियां कसा करते थे। आत्महत्या से पहले नेहा ने अलग-अलग जगहों पर सहकर्मियों की हरकतों के बारे में शिकायत भी की थी। तेलंगाना पुलिस को फोन हैक किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि स्थानीय पुलिस को जांच में ऐसे इनपुट नहीं मिले थे।
नेहा के सुसाइड नोट के अनुसार भोपाल बीएचईएल के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाली महिलाओं ने भी उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया था। हैदराबाद तबादला होने के बाद इन लोगों ने वहां भी उसे बदनाम करने की कोशिश की।
दो माह पहले आई थी भोपाल
नेहा के चचेरे भाई संजीव चौकसे ने बताया कि वह बहुत मिलनसार-हंसमुख थी। उसका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। दो माह पहले ही वह अपने सगे भाई नितिन के बेटी होने पर भोपाल आई थी। शनिवार को नितिन हैदराबाद नेहा के पास जाने वाला था। इससे पहले यह घटना हो गई। परिवार के सभी लोग फ्लाइट से हैदराबाद चले गए हैं।

Home / Jaipur / फोन टेपिंग से तंग आकर महिला ऑफिसर ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो