Rajasthan Corona Update-राजस्थान से आज 3314 नए कोरोना संक्रमित मिले
Rajasthan Corona Update
— लगातार चौथे दिन 3 हजार के पार कोरोना मरीज
— राज्य में आज 19 लोगों की संक्रमण से मौत
— एक्टिव केस पहुंचे 25 हजार पार, अभी 25197 केस एक्टिव
— राज्य के अस्पतालों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का भार

Jaipur बढ़ती सर्दी के कारण हो या लोगों की लापरवाही या फिर सरकार की नाकामी, राज्य में हर दिन Corona संक्रमितों का आंकड़ा चौंका रहा है। राजस्थान में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार पार रही। आज अब तक के एक दिन के सर्वाधिक 3314 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 19 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत भी हो गई है। वहीं सबसे चिंताजनक स्थिति एक्टिव केस हैं, जो बढ़कर 25197 हो चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार पार गए हैं। इससे राज्य सरकार के साथ ही चिकित्सा महकमे की चिंताएं बढ़ी हैं। साथ ही आम लोगों के लिए यह खतरे की घंटी कही जा सकती है कि जागरूकता के अभाव में यह महामारी और बुरा दौर दिखा सकती है।
सभी जिलों के हाल बेहाल
सोमवार को राज्य के 33 में से 32 जिलों से संक्रमितों के आंकड़े मिले थे। सवाईमाधोपुर से जब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था, जबकि यहीं से मंगलवार को 56 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों में बुरी स्थिति राजधानी जयपुर की है, जहां आज 65 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में 471 और कोटा में 320 मरीज दर्ज किए गए। अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 275, अलवर से 232, पाली से 165, नागौर से 156, उदयपुर से 134, बीकानेर से 113, टोंक से 100, भरतपुर से 90, सीकर से 87, भीलवाड़ा से 59, हनुमानगढ़ सक 58, बारां से 46, बूंदी से 38, डूंगरपुर से 35, झुंझुनूं से 35, श्रीगंगानगर से 24, चूरू से 23, जालौर से 23, सिरोही से 18, राजसमंद से 16, चित्तौड़गढ़ से 13, झालावाड़ से 12, बाड़मेर से 12, जैसलमेर से 11, बांसवाड़ा से 10, दौसा से 9, प्रतापगढ़ से 8, धौलपुर से 5 और करौली 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एक दिन में 19 की मौत
एक्टिव केस और संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। आज एक दिन में 19 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अब तक राज्य के 2200 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल संक्रमण की बात करें तो अब तक 2 लाख 50 हजार 482 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं। इनमें से 2 लाख 23 हजार 85 लोग इसे बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। राज्य के 42 लाख 25 हजार 732 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज