scriptराजस्थान में फिर ‘कोरोना विस्फोट’, सामने आए 338 नए पॉजिटिव, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज | 338 Coronavirus Case In Rajasthan Today : Rajasthan Coronavirus Latest | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फिर ‘कोरोना विस्फोट’, सामने आए 338 नए पॉजिटिव, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में कोरोना का विस्फोट ( Coronavirus In Rajasthan ) जारी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा हुआ है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार रही।

जयपुरMay 19, 2020 / 09:49 pm

abdul bari

राजस्थान में कोरोना विस्फोट, सामने आए 338 नए पॉजिटिव, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

राजस्थान में कोरोना विस्फोट, सामने आए 338 नए पॉजिटिव, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

जयपुर
प्रदेश में कोरोना का विस्फोट ( coronavirus In Rajasthan ) जारी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा हुआ है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार रही। मंगवार को प्रदेश में 338 पॉजिटिव आए जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें 232 प्रवासी शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना से पांच मौत भी दर्ज की गई है।
डूंगरपुर व पाली में सर्वाधिक


प्रदेश में मंगलवार को डूंगरपुर व पाली में कोरोना का कोहराम रहा। डूंगरपुर में पिछले दिनों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को डूंगरपुर में 87 तथा पाली में 77 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
प्रदेश में यहां आए पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 87, पाली में 77, अजमेर में 3, अलवर में 1, बाड़मेर में 17, भीलवाड़ में 2, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर 1, जयपुर में 17, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 39, कोटा में 5, नागौर में 22, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 7, सिरोही में 17, टोंक में 5 व उदयपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
यहां दर्ज हुई मौत
जानकारी के अनुसार जयपुर में 2, कोटा में 1, नागौर में 1 तथा सीकर में कोरोना से एक मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 143 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 254533
नेगेटिव — 244955
जांच रिपोर्ट बाकी — 3733
कुल पॉजिटिव — 5845
मरीजों की मौत — 143
पॉजिटिव से नेगेटिव — 3337
अब तक डिस्चार्ज — 2928

Home / Jaipur / राजस्थान में फिर ‘कोरोना विस्फोट’, सामने आए 338 नए पॉजिटिव, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो