scriptशहर में 38 कोरोना पॉजिटिव, प्रवासी राजस्थानियों पर रखी जा रही नजर | 38 positive | Patrika News
जयपुर

शहर में 38 कोरोना पॉजिटिव, प्रवासी राजस्थानियों पर रखी जा रही नजर

जयपुरJun 29, 2020 / 09:58 am

Avinash Bakolia

Rajasthan's Covid-19 recovery rate, Coronavirus Outbreak, Covid-19
जयपुर. राजधानी में रविवार को 38 कोरोना पॉजिटिव आए। इनमें 16 प्रवासी राजस्थानियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें होटलों से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है और समय-समय पर सैम्पलिंग की जा रही है।

केस-1:
बनीपार्क निवासी 31वर्षीय युवक अलवर में एसबीआइ बैंक में 8 जून को ज्वॉंइनिंग हुई। युवक की सहकर्मी 25 जून को पॉजिटिव हुई। युवक 26 जून को अपने घर आया और अलग कमरे में रूका। 27 जून को निजी लैब से कोरोना की जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक को होम आइसोलेशन किया गया।
केस-2: लालकोठी निवासी 34 वर्षीय युवक 19 जून की सुबह 11 बजे बड़ौदा से कार से रवाना हुआ। उसी दिन रात को 12.30 बजे जयपुर पहुंचा। उस समय युवक को कोई लक्षण नहीं थे। 23 जून को युवक को बुखार आया। पसलियों में दर्द होने लगा। 27 जून को उसने जांच करवाई। जिसमें वह पॉजिटिव आया।
केस-3: कालवाड़ रोड स्थित 31 वर्षीय युवक को 23 जून को बुखार आया। उसने वैशाली नगर स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने दवाइयां दे दी। 3-4 दिन बाद आराम नहीं आया तो वह दुर्गापुरा स्थित एक निजी अस्पताल में दिखने गया। वहां डॉक्टरों ने कोरोना की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव आई। मेडिकल टीम ने बताया कि युवक बाहर से सारा सामान लेने जाता था। वहां से उसे संक्रमण लगा है।
यहां से आए पॉजिटिव
2 आमेर, 1 बनीपार्क, 1 बस्सी, 1 दुर्गापुरा, 1 त्रिवेणी नगर, 1 जगतपुरा, 4 झोटवाड़ा, 1 खो नागोरियान, 1 कोटपूतली, 1 महेश नगर, 16 क्वॉरंटीन ेंटर, 1 मुरलीपुरा, 1 शाहपुरा, 1 शास्त्री नगर, 1 अग्रसेन नगर महेश नगर, 2 वैशाली नगर, 1 विद्याधर नगर, 1 पावटा

Home / Jaipur / शहर में 38 कोरोना पॉजिटिव, प्रवासी राजस्थानियों पर रखी जा रही नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो