scriptजयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति की गलती 80 से ज्यादा लोगों पर पड़ गई भारी, पॉजिटिवों की संख्या हुई 265 | 39 New Corona positive in a single day in jaipur, Corunavirus Update | Patrika News
जयपुर

जयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति की गलती 80 से ज्यादा लोगों पर पड़ गई भारी, पॉजिटिवों की संख्या हुई 265

जयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति की गलती 80 से ज्यादा लोगों पर भारी पड़ गई। जयपुर में रविवार को मानो कोरोना वायरस का बम गिर पड़ा। एक ही दिन में 39 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए…

जयपुरApr 06, 2020 / 08:31 am

dinesh

coronavirus_1.jpg

,,

जयपुर। राजधानी जयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति की गलती 80 से ज्यादा लोगों पर भारी पड़ गई। जयपुर में रविवार को मानो कोरोना वायरस का बम गिर पड़ा। एक ही दिन में 39 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। शाम को स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी की तो हड़कंप मच गया। यह सभी रामगंज के बताए जा रहे हैं। इस सूची में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का कर्मचारी भी शामिल है। इससे डॉक्टरों और स्टाफ में दहशत है। कैंटीन सील कर दी गई है। पॉजिटिव मरीजों की नई सूची से जाहिर है कि राजधानी में सरकार की नाक के नीचे रामगंज में एक व्यक्ति की गलती और उसके बाद प्रशासनिक ढिलाई ने 80 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है। जयपुर के 90 में से 80 से ज्यादा पॉजिटिव अकेले रामगंज के ही हैं।
सुबह जारी रिपोर्ट में एसएमएस अस्पताल में 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर के घाट गेट इलाके में चौकड़ी रामचंद्र जी स्थित मेहरों का रास्ता निवासी है। उसे 4 अप्रैल को अस्पताल की मेडिसिन यूनिट में भर्ती करवाया गया था। शनिवार मध्यरात्रि बाद उसकी मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 59 नए मामले रविवार को ही सामने आए हैं। इनमें 39 अकेले जयपुर के हैं, वहीं कोरोना पॉजिटिव की सूची में अब नागौर का नाम भी जुड़ गया है, जहां पहला मामला सामने आया है। प्रदेश में प्रभावित जिलों की संख्या 21 हो गई है।
अपडेट कोरोना

प्रदेश में नए पॉजिटिव — 59
राज्य के पॉजिटिव — 230
इटेलियन पॉजिटिव — 2
इरान से आए पॉजिटिव — 33
तबलीकी जमाती पॉजिटिव — 46, दोपहर बाद अलग से आंकड़ा नहीं
प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव — 265
———

अब तक कुल जांच नमूने — 12279
अब तक कुल नेेगेटिव — 11439
कुल जांच नमूने लंबित — 575
अब तक पॉजिटिव से नेगेटिव — 36
पॉजिटिव से नेगेटिव डिस्चार्ज — 25

————
रविवार को यह रहा प्रदेश का हाल
कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज आए — 59
दौसा — 2
जयपुर — 39
जैसलमेर — 1
झुंझुनूं — 1
जोधपुर — 3
पाली — 1
टोंक — 1
नागौर — 1
बीकानेर — 5
इरान से आए भारतीय — 5
राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 265
राजस्थान में अब तक कोरोना से मौत — 5

Home / Jaipur / जयपुर के रामगंज में एक व्यक्ति की गलती 80 से ज्यादा लोगों पर पड़ गई भारी, पॉजिटिवों की संख्या हुई 265

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो