scriptराजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 4 ट्रेनों का संचालन रद्द, 4 के कम किए फेरे | 4 trains canceled from 18 December to 31 January | Patrika News

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 4 ट्रेनों का संचालन रद्द, 4 के कम किए फेरे

locationजयपुरPublished: Nov 07, 2019 10:01:05 am

Submitted by:

santosh

मौसम में खराबी और घना कोहरा देखते हुए उत्तर – पश्चिम रेलवे ने 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक 4 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है।

 You can travel by train from Bhilwara in this way

You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way

जयपुर। मौसम में खराबी और घना कोहरा देखते हुए उत्तर – पश्चिम रेलवे ( north western railway ) ने 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक 4 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। साथ ही 4 ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए है। रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12988 अजमेर सियालदाह ( प्रतिदिन ) एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार ( 20 ) तक बंद रहेगा।

 

गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह – अजमेर ( प्रतिदिन ) एक्सप्रेस ट्रेन का 18 दिसंबर से 31 जनवरी ( 20 फेरे ) तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को संचालन रद्द रहेगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा – श्रीगंगानगर ( प्रतिदिन ) एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ( 27 फेरे ) व गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर – हावड़ा एक्सप्रेस टे्रन का भी 18 दिसंबर से 2 फरवरी तक संचालन बंद किया गया है।

 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18631 रांची-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 19 दिसंबर, 26 दिसंबर, 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी , 23 जनवरी व 30 जनवरी को परिवर्तित मार्र्ग वाया पं दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, मण्डुवाडीह, इलाहाबाद सिंटी होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18632 अजमेर रांची एक्सप्रेस 21 दिसंबर, 28 दिसंबर, 4 जनवरी, 11 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी प 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया इलाहाबाद, वाराणसी होते हुए संचालित होगी। रेलवे प्रशासन यात्रीयात को देखते हुए गाड़ी संख्या 19707/08 ( बांद्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर ) अमरापुर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो