जयपुर

राजस्थान में 5 बजे तक 50.27 फीसद मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान सम्पन्न हो गया है। चुनाव आयोग के आए नए आंकड़ों के अनुसार 5 बजे तक राजस्थान में 50.57 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक वोटिंग हुई।

जयपुरApr 19, 2024 / 06:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान में 3 बजे तक 41.51 फीसद मतदान

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 12 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ। चुनाव आयोग के आए नए आंकड़ों के अनुसार 5 बजे तक राजस्थान में 50.27 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम 42.53 फीसद तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक 60.29 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पूर्व 3 बजे तक राजस्थान में 41.51 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के आए नए आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में 50.14 फीसद मतदान हुआ। वहीं धौलपुर-करौली में 33.86 फीसद, सीकर 31.66 फीसद, भरतपुर 37.28 फीसद, अलवर में 43.29 फीसद, दौसा में 38.32 फीसद, नागौर 41.56 फीसद, बीकानेर 40.80 फीसद, चूरू में 46.40 फीसद मतदान हुआ।

9.30 बजे तक 10.67 फीसद हुई थी वोटिंग

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसद मतदान हुआ था। 11 बजे 22.51 फीसदत मतदान हुआ था। इससे पहले 9.30 बजे तक 10.67 फीसद वोटिंग हुई थी।

शाम 6 बजे तक डाल सकेंगे वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर इस तपतपाती गर्मी में वोअ डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे।

संबंधित विषय:

Home / Jaipur / राजस्थान में 5 बजे तक 50.27 फीसद मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक हुई वोटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.