script481 एंटी कोविड टीमों ने 100 से अधिक क्षेत्रों में किया जागरूक | 481 Anti-Covid teams aware in more than 100 regions | Patrika News
जयपुर

481 एंटी कोविड टीमों ने 100 से अधिक क्षेत्रों में किया जागरूक

481 एंटी कोविड टीमों ने 100 से अधिक क्षेत्रां में किया जागरूक- आमजन से बाहर नहीं निकलने की अपील-जिला प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान

जयपुरMay 06, 2021 / 09:25 pm

Tasneem Khan

481 Anti-Covid teams aware in more than 100 regions

481 Anti-Covid teams aware in more than 100 regions

Jaipur जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए 481 एंटी कोविड टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने गुरूवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 100 से ज्यादा कॉलोनियों, मोहल्लों और अन्य क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें घर-घर स्टिकर व पोस्टर चिपका कर कोविड-19 जागरूकता अभियान व टीकाकरण की जानकारी दी गई।
सामाजिक दूरी का करें पालन
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया। वहीं सभी परिवारजनों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, जरूरी होने पर ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर बाहर जाने, सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में बताया गया। साथ ही कोविड जागरूकता सम्बन्धी स्टिकर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों, भवनों, कार्यालय के द्वार पर चिपकाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जरूरतमंदों को मास्क का वितरण भी किया गया। क्लस्टर प्रभारियों और एंटी कोविड टीम की ओर से गुरूवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 5748 मकानों के 22724 सदस्यों को जागरूक किया गया।

Home / Jaipur / 481 एंटी कोविड टीमों ने 100 से अधिक क्षेत्रों में किया जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो