script5776 रुपए में कांस्टेबल रहेगा आपके घर के बाहर खड़ा, 13000 दोगे तो एएसपी होगा तैनात, पुलिस ने जारी की दरें | 5776 payment will have to paid for rajasthan police security in event | Patrika News
जयपुर

5776 रुपए में कांस्टेबल रहेगा आपके घर के बाहर खड़ा, 13000 दोगे तो एएसपी होगा तैनात, पुलिस ने जारी की दरें

किसी आयोजन में पुलिस चाहिए तो करना होगा भारी भुगतान, सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाई गई पुलिस गार्ड की दरें

जयपुरNov 13, 2019 / 07:33 pm

pushpendra shekhawat

5776 रुपए में कांस्टेबल रहेगा आपके घर के बाहर खड़ा, 13000 दोगे तो एएसपी होगा तैनात, पुलिस ने जारी की दरें

5776 रुपए में कांस्टेबल रहेगा आपके घर के बाहर खड़ा, 13000 दोगे तो एएसपी होगा तैनात, पुलिस ने जारी की दरें

ओमप्रकाश शर्मा / जयपुर। किसी आयोजन में पुलिस तैनात करनी है तो अब उसका भारी भुगतान करना होगा। पुलिस गार्ड के बदले लिए जाने वाले शुल्क को सरकार ने बढ़ा दिया है। यह बढोत्तरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाई गई है। अब एक कांस्टेबल की एक दिन की तैनाती पर 5776 रुपए अदा करने होंगे।
व्यावसायिक कार्यक्रम हो या व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात करनी हो। इसके बदले शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क पुलिस एक्ट के तहत निर्धारित होता है। कांस्टेबल से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की तैनाती पर शुल्क लेने का प्रावधान है। पुलिस एक्ट में शुल्क लिए जाने का प्रावधान किया गया था, जिसमें यह भी तय था कि प्रत्येक वर्ष इस शुल्क में दस प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी होगी।
बैंक, पोस्ट ऑफिस, केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, निजी व अन्य संगठनों को पुलिस गार्ड उपलब्ध कराने पर यह शुल्क लिया जाता है। दर बढ़ाने का प्रतिवर्ष का प्रावधान है। हालांकि लम्बे समय से इसमें बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। करीब दस साल बाद दरों में संशोधन किया गया है। बढ़ी हुई दरें एक नवम्बर से लागू बताई गई है।
अब एक नवम्बर से लागू होगी ये नई दरें

रैंक —————– दरें लागू
एएसपी ————– 13005

डीएसपी ————– 11351

इंस्पेक्टर ————– 9644

एसआई ————— 8263

एएसआई ————– 7382

हैडकांस्टेबल ———– 5811
कांस्टेबल ————– 5776

Home / Jaipur / 5776 रुपए में कांस्टेबल रहेगा आपके घर के बाहर खड़ा, 13000 दोगे तो एएसपी होगा तैनात, पुलिस ने जारी की दरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो