script59 new corona positives found in Rajasthan today | Rajasthan Corona Update: राजस्थान में आज मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव | Patrika News

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में आज मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव

locationजयपुरPublished: Dec 27, 2021 07:04:59 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Rajasthan Corona Update: आठ जिलों में मिले हैं नए मरीज
सर्वाधिक 43 मिले जयपुर जिले में
अभी 354 एक्टिव केस हैं राज्य में

59 new corona positives found in Rajasthan today
59 new corona positives found in Rajasthan today
Rajasthan Corona Update:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में 59 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। आठ जिलों में यह नए मरीज मिले हैं, वहीं अभी 19 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैला है। नए संक्रमितों के मुकाबले पिछले 24 घंटों में सिर्फ 23 मरीज रिकवर हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर अब 354 हो चुके हैं। जयपुर में सर्वाधिक 205 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर में भी एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेश में 3 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि भी हुई है। इनमें से दो मरीज जयपुर के तो एक मरीज उदयपुर का शामिल है। जयपुर के दोनों मरीजों को आरयूएचएस के ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.