script5th Board Marksheet Not Found Of Rajasthan madrasa Board Students | एक साल से 5वीं की अंकतालिका के लिए भटक रहे पंजीकृत मदरसों के सैकड़ों बच्चे, मंत्री के आदेश की भी पालना नहीं... | Patrika News

एक साल से 5वीं की अंकतालिका के लिए भटक रहे पंजीकृत मदरसों के सैकड़ों बच्चे, मंत्री के आदेश की भी पालना नहीं...

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 03:32:58 pm

Submitted by:

abdul bari

मदरसा संचालक कारी इस्हाक समेत अन्य ने बताया कि जब भी डाइट से इस मामले को लेकर संपर्क किया तो अधिकारी कहते हैं कि परीक्षा शुल्क जमा कराओ, तब अंकतालिकाएं मिलेंगी। जबकि पंजीकृत मदरसों को शुल्क से मुक्त रखने के स्पष्ट आदेश जारी हो चुके हैं।

एक साल से 5वीं की अंकतालिका के लिए भटक रहे पंजीकृत मदरसों के सैकड़ों बच्चे, मंत्री के आदेश की भी पालना नहीं...
अब्दुल बारी/जयपुर। सरकारी स्कूलों की तर्ज पर पंजीकृत मदरसों को भी साल 2021-22 में 5वीं बोर्ड परीक्षा शुल्क से मुक्त कर दिया गया। इन आदेशों के बावजूद डाइट गोनेर ने पिछले एक साल से मदरसों के सैकड़ों बच्चों की अंकतालिकाएं रोक रखी हैं। जिसके चलते बच्चे, अभिभावक और मदरसा संचालक एक साल से भटक रहे हैं।
मदरसा संचालक कारी इस्हाक समेत अन्य ने बताया कि जब भी डाइट से इस मामले को लेकर संपर्क किया तो अधिकारी कहते हैं कि परीक्षा शुल्क जमा कराओ, तब अंकतालिकाएं मिलेंगी। जबकि पंजीकृत मदरसों को शुल्क से मुक्त रखने के स्पष्ट आदेश जारी हो चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.