script6 नए न्यायाधीशों ने शपथ ली | 6 New judges for rajasthan | Patrika News

6 नए न्यायाधीशों ने शपथ ली

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2021 12:54:06 am

Submitted by:

Shailendra Agarwal

पांच नवनियुक्त न्यायाधीश भी शामिल

Highcourt के आदेश पर जोनल प्लान लागू करने की टाइमलाइन तय, 15 दिसंबर तक पूरा करना होगा काम

Highcourt के आदेश पर जोनल प्लान लागू करने की टाइमलाइन तय, 15 दिसंबर तक पूरा करना होगा काम

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में पांच नवनियुक्त न्यायाधीशों सहित 6 न्यायाधीशों ने सोमवार शपथ ली, जिनमें छत्तीसगढ़ से स्थानांतरित होकर आए न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव भी शामिल हैं। इससे अब हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 27 हो गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 50 हैं।
मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुलहामिद कुरैशी ने सोमवार को जोधपुर में छत्तीसगढ़ से स्थानान्तरित होकर आए न्यायाधीश श्रीवास्तव तथा नवनियुक्त न्यायाधीश फरजंद अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंढ, विनोद भारवानी तथा मदन गोपाल व्यास को शपथ दिलाई। इस अवसर पर हाईकोर्ट के अधिकारी, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एवं लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता तथा नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन मौजूद रहे। शपथ कार्यक्रम का यूट्यूब पर प्रसारण किया गया। शपथ के बाद न्यायाधीश श्रीवास्तव ने नवनियुक्त न्यायाधीश भारवानी के साथ तथा न्यायाधीश सुदेश बंसल, न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ, न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व न्यायाधीश फरजंद अली ने अलग-अलग खंडपीठ में सुनवाई की। दोपहर डेढ़ बजे नए मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने जोधपुर स्थित प्रधान पीठ तथा जयपुर पीठ के न्यायाधीशों की पूर्णपीठ को वीसी के माध्यम से संबोधित किया, जिसे परिचयात्मक माना जा रहा है।
6 में से 4 न्यायाधीश जयपुर सुनवाई करेंगे
मुख्य न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश के अनुसार न्यायाधीश श्रीवास्तव, न्यायाधीश अली, न्यायाधीश भारवानी तथा न्यायाधीश व्यास बुधवार से जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे, जबकि न्यायाधीश बंसल व न्यायाधीश ढंढ जोधपुर स्थित प्रधान पीठ में सुनवाई करेंगे। मुख्य न्यायाधीश 29 अक्टूबर तक जोधपुर में ही सुनवाई करेंगे। इससे अब जोधपुर में 12 व जयपुर में 15 न्यायाधीश सुनवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो