scriptव्हाट्सअप लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार | 60 Haja rupees crossed as Watspar opens | Patrika News
जयपुर

व्हाट्सअप लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार

ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग ऑनलाइन बैंकिग के जरिए भी वारदातों को अंजाम देते हैं

जयपुरMar 27, 2020 / 09:31 pm

Lalit Tiwari

वाट्सपर लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार

वाट्सपर लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार

ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग ऑनलाइन बैंकिग के जरिए भी वारदातों को अंजाम देते हैं। बैंक का कर्मचारी बन ओटीपी नम्बर मांग खातों से रुपए पार कर लेते हैं। ठगी की वारदाते आए दिन सामने आने के बाद भी इन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने बैंक खातों से रुपए निकालने का नया तरीका भी तैयार कर लिया है। वे वाट्सएप पर लिंक भेज खातों से रुपए चुराने लगे है। इस लिंक को खोलते ही बैंक खाते से रुपए पार हो रहे हैं। जयपुर के खोहनागोरियान थाना के इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल के पास अज्ञात आरोपी ने एक वाट्सएप पर एक लिंक भेजा था। वाट्सएप पर कॉल कर आरोपी ने कपिल से लिंक को खोलकर देखने को कहा। पीड़ित ने जैसे ही लिंक को क्लीक किया तो खाते से 60 हजार रुपए पार हो गए। थोड़ी देर बाद बैंक से रुपए निकलने की सूचना का मैसेज मिला तो इस जालसाजी का पता चला। इसके बाद बैंक में सूचना देकर थाने में मामला दर्ज कराई गई। पीड़ित ने फोन करने वाले आरोपी के नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।

Home / Jaipur / व्हाट्सअप लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो