जयपुर

प्रदेश के 6873 स्कूलों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

— सात करोड़ 12 लाख से स्कूलों में शुरू होगी इंटरनेट सुविधा, सबसे अधिक 476 स्कूल अलवर जिले के

जयपुरApr 15, 2018 / 08:15 am

MOHIT SHARMA

education news

जयुपर। प्रदेशभर के माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके विद्यार्थियों को स्कूल में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अलग से कम्प्यूटर लैब भी स्थापति होंगे। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से इन स्कूलों को बजट देने की स्वीकृति भी मिल गई है।
गौरतलब है कि स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन होने से विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास और ई—क्लास की सुविधा भी मिल सकेगी। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन, निदेशालय व सरकार से प्राप्त आदेशों को तुरंत स्कूल में ही देख सकेंगे।
6873 स्कूलों में लगेंगे इंटरनेट कनेक्शन
प्रदेश के 6873 स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। ये वे स्कूल हैं, जिनमें पहले से इंटरनेट की सुविधा नहीं थी और बिना सुविधा के विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा था। अब इन स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन व अन्य सुविधाओं के लिए 7 करोड़ 12 लाख 38 हजार 645 रुपए की राशि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से स्वीकृत की गई है।
सबसे अधिक स्कूल अलवर में
प्रदेश में इंटरनेट कनेक्शन के लिए सबसे अधिक अलवर जिले के स्कूलों का चयन हुआ है। अलवर जिले के 476 स्कूलों में यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से प्रत्येक स्कूल को 10 हजार 365 रुपए की राशि हस्तांतरित की जा रही है।
जिलेवार स्कूलों की संख्या
अजमेर जिले में 156, अलवर 476, बांसवाड़ा 271, बारां 163, बाडमेर 441, भरतपुर 152, भीलवाड़ा 178, बीकानेर 175, बूंदी 152, चित्तौड़गढ़ 243, चूरू 287, दौसा 217, धौलपुर 140, डूंगरपुर 228, हनुमानगढ़ 158, जयपुर 368, जैसलमेर 44, जालोर 182, झालावाड़ 230, झुन्झूनु 127, जोधपुर 289, करौली 114, कोटा 177, नागौर 422, पाली 226, प्रतापगढ़ 60, राजसमंद 137, सवाईमाधोपुर 183, सीकर 304, सिरोही 95, श्रीगांगानगर 136, टोंक 124 और उदयपुर के 218 स्कूलों का चयन हुआ है।
कई जगह बिजली की व्यवस्था नहीं
कई स्थानों पर स्कूलों में अब भी बिजली की पूरी व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से भी इंटरनेट कनेक्शन में परेशानी आ रही थी। लेकिन अब स्कूलों को बजट मिलने से वे बेट्री आदि खरीद कर नेट की सुविधा चालू करा सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.