scriptराजस्थान में मिले कोरोना के 251 नए पॉजिटिव, 7 की मौत, झालावाड़ में आए सबसे अधिक संक्रमित मरीज | 7 more death 251 new corona cases in rajasthan today 28 may | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मिले कोरोना के 251 नए पॉजिटिव, 7 की मौत, झालावाड़ में आए सबसे अधिक संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव व कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 251 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तथा 7 लोगों की मौत हो गई।

जयपुरMay 28, 2020 / 09:55 pm

Kamlesh Sharma

7 more death 251 new corona cases in rajasthan today 28 may

प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव व कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 251 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तथा 7 लोगों की मौत हो गई।

अनिल सिंह चौहान/जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव व कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 251 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तथा 7 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज झालावाड़, जोधपुर व पाली में सामने आए। गुरुवार को आए पॉजिटिव मरीजों में 35 प्रवासी शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 8 हजार को पार कर गया।
पॉजिटिव मरीजों का गणित —:
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों की तुलना में राजधानी जयपुर में कम मामले सामने आए है। उधर गुरुवार को भी झालावाड़ में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आए। झालावाड़ में 69, जयपुर में 7, अजमेर में 6, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 7, बूंदी में 1, चूरू में 5, दौसा में 4, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 3, जालौर में 1, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 64, कोटा में 9, नागौर में 9, पाली में 32, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 10, सिरोही में 1 तथा दूसरे राज्य का 1 मरीज कोरोना पॉजिव सामने आए हैं।

यहां हुई मौत
जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सात मौत दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली व नागौर में 1—1 मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई। इसके अलावा दूसरे राज्य से यहां आकर उपचार करा रहे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत दर्ज की गई।

हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 365556
नेगेटिव — 351861
जांच रिपोर्ट बाकी — 5628
कुल पॉजिटिव — 8067
मरीजों की मौत — 180
पॉजिटिव से नेगेटिव — 4815
अब तक डिस्चार्ज — 4249

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो