scriptमृत मिले 88 पक्षी | 88 birds found dead | Patrika News
जयपुर

मृत मिले 88 पक्षी

अब तक 6937 परिंदों की मौत

जयपुरJan 27, 2021 / 08:22 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में पक्षियों की मौत का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर पशुपालन विभाग इसको रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 88 पक्षी मृत पाए गए। अब तक 6937 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें सर्वाधिक संख्या में कौए शामिल हैं। पशुपालन विभाग के मुताबिक बुधवार को जयपुर में 32, झुंझुनू में 2, सीकर में 9,अजमेर में 2,टोंक में 5, भरतपुर में 2,करौली में 2, सवाई माधोपुर में 1,जोधपुर में 1, जालौर में 2, कोटा में 10, बारां में 1,बूंदी में 3, झालावाड़ में 4 और चित्तौडगढ़़ में 12 पक्षी मृत पाए गए। प्रदेश में 25 दिसंबर से अब तक जयपुर में 1497, अलवर में 113, दौसा में 107, झुंझुंनू में 230, सीकर में 129, अजमेर में 66, भीलवाड़ा में 94, नागौर में 123, कुचामन सिटी में 163, टोंक में 185, भरतपुर में 132, धौलपुर में 12, करौली में 21, सवाई माधोपुर में 221, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 254,श्रीगंगानगर में 160, जोधपुर में 359,
बाड़मेर में 181, जैसलमेर में 109, जालौर में 45, पाली में 175, सिरोही में 21, कोटा में 529, बारां में 434, बूंदी में 220, झालावाड़ में 536, बांसवाड़ा में 38, चित्तौडगढ़़ में 509, डूंगरपुर में 8, प्रतापगढ़ में 7 और राजसमंद में 12 पक्षी मृत मिल चुके हैं।

Home / Jaipur / मृत मिले 88 पक्षी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो