scriptबॉयलर ठीक करके बिल पर लिखा, नहीं चाहिए पैसे, जब मदद चाहिए बुला लेना | A plumber has received an outpouring of praise | Patrika News
जयपुर

बॉयलर ठीक करके बिल पर लिखा, नहीं चाहिए पैसे, जब मदद चाहिए बुला लेना

91 साल की वृद्धा की बेटी ने किया सोशल मीडिया पर बिल शेयर। ब्रिटेन के जेम्स एंडरसन करते हैं बुजुर्गों का काम मुफ्त

जयपुरSep 18, 2019 / 10:25 am

Shalini Agarwal

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो खुद भले ही मुसीबत में हों लेकिन दूसरों की मदद करना नहीं भूलते। ऐसे ही एक प्लंबर हैं ब्रिटेन के जेम्स एंडरसन, जो बर्नले में प्लंबिंग कंपनी चलाते हैं। उन्हें हाल में एक 91 साल की वृद्धा के घर का बॉयलर मुफ्त में ठीक करने के लिए सोशल मीडिया पर तारीफ मिल रही है। जेम्स इस महिला के घर बॉयलर ठीक करने पहुंचे तो पता चला कि यह वृद्धा ब्लड कैंसर की भी शिकार है। काम खत्म करने के बाद जेम्स ने बिल पर लिखा कि इस महिला से किसी भी हालत में पैसे नहीं लिए जाएंगे और कंपनी 24 घंटे उनकी मदद के लिए तैयार रहेगी। उनके आराम का ध्यान रखना कंपनी की जिम्मेदारी है। बाद में इस बिल की फोटो वृद्धा की बेटी क्रिस्टीन रोलैंड ने फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड कर दी, जिसके बाद तो तारीफों की बाढ़ ही आ गई। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब जेम्स ने किसी बुजुर्ग ग्राहक की मदद की हो। उन्होंने अपनी कंपनी डेफर(डिसेब्लड एंड एल्डरली प्लंबिंग एंड हीटिंग एजेंसी रिपेयर) की नींव ही इसीलिए रखी थी। उनके मुताबिक, उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2017 में की थी। वह ऐसे बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद करना चाहते हैं, जो जरूरत होने के बावजूद किसी से मदद मांगने में घबराते या हिचकते हैं या फिर उनके पास पैसे नहीं होते। जेम्स के अनुसार, ऐसे बहुत सारे बुजुर्ग और दिव्यांग हैं, जो चुपचाप कष्ट झेल रहे हैं। वे किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते, इसलिए मदद के लिए कहते भी नहीं हैं। हम उनका यह बोझ कम करना चाहते हैं। हालांकि जेम्स की अपनी खुद की मुसीबतें भी कम नहीं हैं। हाल में उन्हें दो कर्मचारियों को कंपनी से निकालना पड़ा। उन पर 8000 पाउंड का कर्ज है। इसके बाद वह जरूरतमंदों की मुफ्त में मदद करना चालू रखना चाहते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उनका यह काम और बढ़ेगा, ताकि किसी भी बुजुर्ग को परेशान न होना पड़े। उन्हें इस बात की भी आशा है कि एक दिन डेफर हर शहर और कस्बे में होगी।

Home / Jaipur / बॉयलर ठीक करके बिल पर लिखा, नहीं चाहिए पैसे, जब मदद चाहिए बुला लेना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो