scriptसफाई कर्मचारी की बहन की शादी में भरा भात | A scramble in the wedding of the sweeper's sister | Patrika News
जयपुर

सफाई कर्मचारी की बहन की शादी में भरा भात

51 हजार रुपए, आभूषण, कपड़े और अन्य सामान भात में किया भेंट

जयपुरDec 07, 2020 / 09:23 pm

Lalit Tiwari

सफाई कर्मचारी की बहन की शादी में भरा भात

सफाई कर्मचारी की बहन की शादी में भरा भात

पुलिस अपराधियों में भय के साथ साथ आमजन में विश्वास और गरीब तथा मजबूर व्यक्ति की मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहती हैं। पुलिस अपने आस-पास के व्यक्तियों के साथ हमेशा मित्रता और बड़े भाई के रुप में तैयार रहती हैं। पुलिस थाना चित्रकूट ने पहल करते हुए अस्थाई सफाई कर्मचारी का काम कर अपनी जीविका चला रहे प्रकाश की सिस्टर की सात दिसंबर को होने वाली शादी में भात भरकर उसे वो खुशियां दी जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील ने प्रकाश की मदद करने की सोची और इस पूरे काम को अपने हाथ में लिया। इसमें चित्रकूट थाने के पूरे स्टाफ जिसमें कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक प्रत्येक व्यक्ति ने अपना अपना हिस्सा दिया। पुलिस ने 51 हजार रुपए, आभूषण और पूरे परिवार को शगुन के तौर पर कपड़े भेंट किए। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि सामाजिक कार्य से समाज और आमजन में पुलिस पर विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ती हैं।
विवाह वाले घर में पुलिस को देख अचंभित हुए लोग-
विवाह वाले घर में पुलिस जाप्ता को देखकर लोग अचंभित हो गए। बाद में उन्हें पता चला कि पुलिस लड़की की शादी में भात भरने आयी है तो उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।

Home / Jaipur / सफाई कर्मचारी की बहन की शादी में भरा भात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो