scriptचोरी छिपे शराब से भरा ट्रक जा रहा था गुजरात.. | A truck full of stolen liquor was going to Gujarat | Patrika News
जयपुर

चोरी छिपे शराब से भरा ट्रक जा रहा था गुजरात..

नागौर में आबकारी निरोधक दल ने सोमवार शाम को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। आबकारी की टीम ने कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ट्रक में लाखों रुपए की अवैध शराब भरी हुई है, जो नागौर से बाड़मेर होते हुए गुजरात की तरफ ले जाई जा रही थी।

जयपुरDec 03, 2019 / 08:44 pm

manish chaturvedi

A truck full of stolen liquor was going to Gujarat

A truck full of stolen liquor was going to Gujarat


नागौर में आबकारी निरोधक दल ने सोमवार शाम को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। आबकारी की टीम ने कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ट्रक में लाखों रुपए की अवैध शराब भरी हुई है, जो नागौर से बाड़मेर होते हुए गुजरात की तरफ ले जाई जा रही थी।
सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि आबकारी निरोधक दल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब भरकर एक ट्रक नागौर से होते हुए बाड़मेर की ओर जा रहा है जो गुजरात में खाली होगा। सूचना मिलने पर नागौर के डेह रोड पर आबकारी की टीम ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो बोरियों के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी। जिस पर आबकारी टीम ने ट्रक को जब्त कर बाड़मेर के सेतराऊ रामसर निवासी चालक लूणाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे..कार्रवाई के बाद टीम ट्रक को आबकारी निरोधक थाने लेकर आई तथा ट्रक में भरी अवैध शराब की पेटियां उतारकर गिनने की कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। देर रात तक इस मामले में कार्रवाई जारी थी।

Home / Jaipur / चोरी छिपे शराब से भरा ट्रक जा रहा था गुजरात..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो