scriptAadhaar और PAN कार्ड को 6 दिनों के अंदर नहीं किया लिंक तो होगा नुकसान | Aadhaar and PAN card not linked within 6 days, damage will happen | Patrika News
जयपुर

Aadhaar और PAN कार्ड को 6 दिनों के अंदर नहीं किया लिंक तो होगा नुकसान

सरकार द्वारा आज नागरिक के हर डॉक्यूमेंट(Document) को आधार से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी नजरिए से देखे तो आधार कार्ड कितना जरूरी हो चला है, इसका अनुमान हर किसी ने लगा लिया होगा। आधार, आदमी की पहचान हो चुका है और इसके बगैर हर काम बहुत मुश्किल है। अधिकतर हर डॉक्यूमेंट को आधार के साथ जोड़ा जा रहा है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी के तमाम काम रुक जा रहे हैं। इसी को देखते हुए आपको जानकारी दी जा रही है कि आप 6 दिनों के भीतर ही अपने आधार को पैन कार्ड से भी जोड़ लीजिए

जयपुरSep 26, 2019 / 01:12 pm

poonam shama

Aadhaar और PAN कार्ड को 6 दिनों के अंदर नहीं किया लिंक तो होगा नुकसान

Aadhaar और PAN कार्ड को 6 दिनों के अंदर नहीं किया लिंक तो होगा नुकसान

30 सितंबर 2019 आखिरी तारीख है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए। आयकर विभाग द्वारा आधार को पैन से जोड़ने को अनिवार्य किया गया है। अब सारी बात यह है कि अगर इतने दिनों में आधार को पैन से नहीं जोड़ा गया तो क्या होगा? तो चलिए आपको बता दें कि अगर 30 सितंबर तक आप अपने यह दो डॉक्यूमेंट को नहीं जोड़ते है तो 1 अक्टूबर से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय(Inactive) हो जाएगा।
आपको बता दें कि पहले एक नियम था, जिसमें कहा गया था कि जब तक आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को तय समय सीमा के अंदर लिंक नहीं करा लेते तो तब तक आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए नहीं सकते। फिर ऐसा नहीं करने पर पैन कार्ड अमान्य (Invalid) हो जाता था। मसलन यह पैन कार्ड कभी आपके पास था ही नहीं, यह अमान्य ठहरा दिया गया।
वहीं, पैन के निष्क्रिय होजाने को लेकर सरकार का क्या रूख है, इसे परिभाषित करने की जरूरत है। सरकार को बताना चाहिए कि क्या एक बार जो पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया तो क्या वह तय समय सीमा(30 सितंबर) के बाद भी दोबारा एक्टिव हो जाएगा या नहीं। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च को एक अधिसूचना जारी करते हुए पैन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ना जरूरी बताया था।
सरकार के नियम के अनुसार उन व्यक्तियों को जिनके पास पैन कार्ड है, उन्हें पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है। यदि आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड स्वीकार नहीं किया जायेगा और वह किसी काम का नही रहेगा।
Step 1: आधार को लिंक करे

सबसे पहले आयकर विभाग की e-Filing Website www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ‘Link Aadhaar’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।
Step 2: जानकारी दें

विंडो ओपन होने के बाद इसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसे लिखना है।

Step 3: Date Of Birth
अगले विकल्प में आपको ‘I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card’ का विकल्प दिखाई देगा, अगर आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी Date Of Birth लिखी है तो इस पर Tick ना करे और अगर सिर्फ Birth Year लिखा हुआ है तो इस ऑप्शन को Tick कर दें।
Step 4: OTP

नाम लिखने के बाद अब कैप्चा कोड को भर दे, अगर आपने कैप्चा कोड का ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो OTP को ना लिखे आप Captcha Code या OTP में से किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकते है।
Step 5: Link Aadhar पर जाएं

अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा जिसे OTP बॉक्स में लिखे। इसके बाद ‘Link Aadhar’ पर क्लिक करे, क्लिक करते ही पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Home / Jaipur / Aadhaar और PAN कार्ड को 6 दिनों के अंदर नहीं किया लिंक तो होगा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो