scriptआदेश के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में नहीं हुए मर्ज | aanganbadi centre not merge in school | Patrika News
जयपुर

आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में नहीं हुए मर्ज

विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से अटका पड़ा काम

जयपुरMay 16, 2018 / 11:45 am

Teena Bairagi

aanganbadi
आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में नहीं हुए मर्ज

—विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से अटका पड़ा काम

—जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

—फिर भी जिलों से नहीं मिल रही रिपोर्ट
जयपुर

राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में मर्ज कर यहां पर प्रारंभिक शिक्षा शुरु करने की योजना तैयार की है। इसके बाद से प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित करना था। लेकिन कई जगह विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से जयपुर जिले में यह काम अटका पड़ा है। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी रिमाइंडर भेजा है। जिन जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में मर्ज करने को लेकर सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है वहां पर संबंधित जिलाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की मानें तो अभी तक जिले की प्रगति रिपोर्ट जीरो के बराबर है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने चाकसू, दूदू, फागी, बस्सी, सांगानेर ग्रामीण और झोटवाड़ा ग्रामीण के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी इस माह की शुरुआत में दिया था। बावजूद इसके आज दिन तक अधिकतर जगहों से इसका जवाब नहीं दिया गया है। संबंधित सभी जिलों को रिमाइंडर भेजा है। साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालयों की 500 मीटर की परिधि में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्कूलों में समन्वित करना है। साथ ही भवन विहीन व किराए के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी विद्यालय में स्थानांतरित करना है। जयपुर जिले में आंगनबाड़ियों को विद्यालय में समन्वित करने का काम अभी तक सिर्फ 38.25 प्रतिशत ही हुआ है। शाला दर्शन पोर्टल पर आंगनबाड़ी मॉड्यूल में इनकी सूचना अपडेट करनी है, लेकिन अभी तक सूचना भी अपडेट नहीं हुई है। इसी वजह से विभाग ने फिर से रिमाइंडर भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो