scriptकोरोना से युद्ध में संबल देगी आदि शक्ति की आराधना | Adoration of Adi Shakti will strengthen the war with Corona | Patrika News
जयपुर

कोरोना से युद्ध में संबल देगी आदि शक्ति की आराधना

वासंतिक नवरात्र में लॉकडाउन का लगा ग्रहण, बनेंगे छह विशेष योग, तिथि का क्षय नहीं, पूरे नौ दिन होगी आराधना

जयपुरMar 24, 2020 / 06:53 pm

Rajkumar Sharma

कोरोना से युद्ध में संबल देगी आदि शक्ति की आराधना

कोरोना से युद्ध में संबल देगी आदि शक्ति की आराधना

जयपुर. हिंदू नववर्ष नव विक्रमी प्रमादी संवत्सर के साथ ही बुधवार से नौ दिवसीय वासंतिक चैत्र नवरात्र का आगाज होगा। इस दौरान घर-घर आस्था के दीप जलेंगे तथा सांसारिक कष्टों और कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति के लिए मां दुर्गा की आराधना संबल प्रदान करेगी। छह दिनों में अति विशिष्ट योग के चलते यह अनुष्ठान कई गुणा अधिक फलदायी रहेगा। हालांकि, लॉकडाउन के चलते मंदिरों के बंद होने से यह पहला मौका होगा कि जब भक्तों को घरों पर ही मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करनी होगी।
ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि नौ दिनों में कई विशेष संयोग भी बनेंगे। देवीपुराण अैर तिथि तत्व में सुबह घटस्थापना का समय श्रेष्ठ माना गया है। देवी पुराण में रोग निवारण और कष्टों के विनाश के लिए मां दुर्गा की आस्था में लीन रहने का उल्लेख है।
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6.29 से 7.26 तक
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि दिद्धस्वभाव मीन लग्न में सुबह 6.29 से 7.26 तक घटस्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है। दिद्धस्वभाव मिथुन लग्न सुबह 11 से दोपहर 12.09 बजे तक रहेगा।
लाभ, अमृत का चौघडिय़ा सुबह 6.29 से 9.31 तक, शुभ का चौघडिय़ा 11.02 से 12.09 तक रहेगा।
दोपहर के अभिजीत मुहूर्त 12.09 से 12.52 के दौरान पूजन नहीं किया जा सकेगा। 
किस दिन कौनसा योग
पहला दिन : गुड़ीपड़वा तथा चेटीचंड के साथ अबूझ मुहूर्त। कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की होगी पूजा।
दूसरा : सर्वार्थसिद्धि योग, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष फल।
तीसरा : सर्वार्थसिद्धि और राजयोग के साथ ही गणगौर पर्व। मां चंद्रघंटा की होगी पूजा।
चौथा : रवियोग में मां कुष्मांडा की पूजा
पांचवां दिन : रवियोग के बीच मां स्कंधमाता की पूजा
छठवां दिन : सर्वार्थ और कुमार योग के बीच मां कात्यायनी की पूजा
सातवां दिन : द्धिपुष्कर और राजयोग, मां कालरात्रि की उपासना।
आठवां दिन : दुर्गाष्टमी और महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा
नौवां दिन (दो अप्रैल) : रामनवमी के साथ सर्वार्थसिद्धि, रवि और गुरु पुष्य योग। मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाएगी।

Home / Jaipur / कोरोना से युद्ध में संबल देगी आदि शक्ति की आराधना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो