scriptPNR लिंकिंग से मिलेगा फायदा, टिकट कैंसिल करा ले सकेंगे रिफंड | Advantages of PNR linking | Patrika News
जयपुर

PNR लिंकिंग से मिलेगा फायदा, टिकट कैंसिल करा ले सकेंगे रिफंड

PNR Linking ।। आइआरसीटीसी अपने यात्रियों को कई सारी सुविधाएं देता रहता है। इसी कड़ी में आइआरसीटीसी की ओर से शुरू की गई पीएनआर लिंकिंग यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद है।

जयपुरNov 22, 2019 / 07:48 pm

anant

PNR लिंकिंग से मिलेगा फायदा, टिकट कैंसिल करा ले सकेंगे रिफंड

PNR लिंकिंग से मिलेगा फायदा, टिकट कैंसिल करा ले सकेंगे रिफंड

आइआरसीटीसी अपने यात्रियों को कई सारी सुविधाएं देता रहता है। इसी कड़ी में आइआरसीटीसी की ओर से शुरू की गई पीएनआर लिंकिंग यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप किसी ऐसी जगह की यात्रा करने की सोच रहे हैं, जहां के लिए आपको सीधी ट्रेन नहीं मिल रही है तो आप कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए यात्रा करेंगे। यानी एक ट्रेन से एक स्टेशन तक जाते हैं और वहां से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।
-अगर ट्रेन हो जाए लेट

ऐसे में अगर आपकी पहली ट्रेन लेट हो जाए या फिर किसी वजह से आपकी दूसरी ट्रेन छूट जाती है तो नई व्यवस्थाओं के तहत कन्फर्म टिकट होने पर अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो आपको रिफंड नहीं मिलता। ऐसे में आइआरसीटीसी की पीएनआर लिंकिंग की सुविधा आपके काफी काम आएगी।
-ऐसे मिलेगा यात्रियों को फायदा
दोनों ट्रेनों के टिकट का पीएनआर लिंक कराना होगा
ट्रेन छूटने पर टिकट कैंसिल करा ले सकेंगे रिफंड

-पीएनआर को ऐसे करें लिंक

आइआरसीटीसी की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करें
टिकट बुक करते समय connecting journey booking का ऑप्शन मिलेगा
विकल्प चुनने के बाद आप ट्रेन का चयन करें
पसंद की ट्रेन में सीट की उपलब्धता देख कर ट्रेनें चुनें
दोनों टिकट एक ही आईडी से बुक करना अनिवार्य है
ट्रेन चुनने के बादे आप Book Now विकल्प पर क्लिक करें
Connecting PNR नंबर का विकल्प पर क्लिक करें
आपके दोनों पीएनआर लिंक हो जाएंगे

-इन बातों का रखें ख़ास ध्यान
दोनों ट्रेनों के बीच पांच घंटे से अधिक का अंतराल न हो
कन्फर्म या आरएसी टिकट ही लिंक हो सकता है
एक ट्रेन कैंसिल होने पर आपका पीएनआर डी लिंक हो जाएगा
पीएनआर लिंक होने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा
दोनों टिकटों की डीटेल एक होनी चाहिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो