scriptपूरे 7 महीने बाद जयपुर में नए मरीजों की संख्या 40 से कम | After 7 months, number of Corona patients in Jaipur is less than 40 | Patrika News
जयपुर

पूरे 7 महीने बाद जयपुर में नए मरीजों की संख्या 40 से कम

– गुरुवार को जयपुर जिले से मिले 36 नए Corona ppsitive- इससे पहले 14 जून 2020 को मिले थे 27 Corona patients- उसके बाद से जयपुर जिले में लगातार बढ़ी मरीजों की संख्या

जयपुरJan 14, 2021 / 07:03 pm

Tasneem Khan

After 7 months, number of Corona patients in Jaipur is less than 40

After 7 months, number of Corona patients in Jaipur is less than 40

Jaipurराजधानी जयपुर में मकर संक्रांति का दिन कोरोना महामारी के संक्रमण को कमजोर करने वाला रहा। गुरुवार को पूरे सात महीने बाद जयपुर जिले से नए मरीजों की संख्या 40 से कम रही है। इससे पहले आखिरी बार 14 जून 2020 को 27 मरीज मिले थे। दूसरे दिन 15 जून 2020 को 41 कोरोना पॉजिटिव मिले और उसके बाद लगातार इस संख्या में बढ़ोतरी ही हुई। अब जाकर फिर से यह संख्या घटने लगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को जिले से 36 नए मरीज मिले हैं। हालांकि एक दिन पहले बुधवार को 72 मरीज मिले थे, उससे यह संख्या आधी ही है। यह भी सिर्फ 21 इलाकों में दर्ज किए गए हैं। अरसे बाद जयपुर जिले में नए मरीजों की संख्या का इतना कम दर्ज किया गया है। कोरोना वैक्सीन राजधानी पहुंच चुकी है, ऐसे में कोरोना संक्रमण में अब डबल राहत नजर आ रही है।
इन इलाकों से इतने मरीज
मालवीय नगर से 4, झोटवाड़ा से 3, सोडाला 3, वैशाली नगर 3, शास्त्री नगर 2, रामगंज 2, प्रतापनगर 2, कालवाड़ 2, बस्सी से 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं अजमेर रोड, बनीपार्क, चाकसू, छोटी चौपड़, गोनेर रोड, गोपालपुरा, जवाहर नगर, महेश नगर, सांगानेर, एसएमएस और विद्याधर नगर से एक-एक नया पॉजिटिव मिला है।

Home / Jaipur / पूरे 7 महीने बाद जयपुर में नए मरीजों की संख्या 40 से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो