scriptचुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग. | After the election, leaders cannot be searched with any engine, see th | Patrika News
जयपुर

चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.

चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.

जयपुरOct 28, 2020 / 11:19 pm

Sudhakar

चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.

चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने इंटरनेट पर सर्चिंग के लिए गूगल का विकल्प बनाने पर काम शुरू कर दिया है. आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 14 में एप्पल ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. खबरों के मुताबिक इन दिनों इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जब भी कुछ सर्च करने के लिए वर्ड टाइप करते हैं तो उन्हें डायरेक्ट वेबसाइट्स के लिंक्स नजर आने लगते हैं ,जबकि पहले यह सर्विस गूगल सर्च से लिंक्ड थी और नतीजे गूगल सर्च से आते थे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एप्पल की ओर से अपना सर्च इंजन विकसित करने की शुरुआत है. मगर राजनीति की बात करें तो चुनाव में मतदाताओं के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाले और बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता चुनाव खत्म होने के बाद गायब ही हो जाते हैं. फिर आम जनता के लिए उन्हें किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से ढूंढना संभव नहीं हो पाता देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून.

Home / Jaipur / चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो