scriptGold and Silver: पिछले सत्र में गिरावट के बाद आज फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमत | After the previous fall the price of gold and silver up | Patrika News
जयपुर

Gold and Silver: पिछले सत्र में गिरावट के बाद आज फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमत

पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद सोमवार को सोने ( Gold ) और चांदी ( Silver ) की कीमतें फिर बढ़ गई। जयपुर सर्राफा बाजार ( Jaipur Sarafa market ) में सोने के भाव में 245 रुपए की तेजी और इसके भाव 57,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए चढ़कर 53,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। औद्योगिक मांग ( industrial demand ) से चांदी के भाव में 200 रुपए का उछाल आया और इसके भाव एक बार फिर 74,000 का आंकड़ा पार करते हुए 74,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ टिके।

जयपुरAug 10, 2020 / 03:04 pm

Narendra Singh Solanki

जयपुर। पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें फिर बढ़ गई। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 245 रुपए की तेजी और इसके भाव 57,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए चढ़कर 53,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। औद्योगिक मांग से चांदी के भाव में 1500 रुपए का उछाल आया और इसके भाव एक बार फिर चांदी के भाव में 200 रुपए का उछाल आया और इसके भाव एक बार फिर 74,000 का आंकड़ा पार करते हुए 74,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ टिके।
एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.46 फीसदी बढ़कर 55,040 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी की वायदा कीमत 1.43 फीसदी बढ़कर 75,220 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इस साल अब तक भारत में सोने की कीमतें 40 फीसदी से अधिक हैं।
वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में गिरावट के बाद सोने की कीमतें आज स्थिर हैं। हाजिर सोना 2033.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। इसको दुनियाभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों और यूएस-चीन तनावों द्वारा समर्थन था। पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच सोना 2072 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 1.5 फीसदी गिरा था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 28.28 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 970.12 डॉलर पर बंद हुआ।
राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सोने का उपयोग एक सुरक्षित निवेश के रूप में किया जाता है। इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ के एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि उसकी होल्डिंग 0.46 फीसदी गिरकर 1262.12 टन रही। सोने की कीमतों को आज कमजोर डॉलर का समर्थन मिला। डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी फिसला, जिससे अन्य मुद्राओं में सोना सस्ता हुआ।
पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन लेने वालों को बड़ी सौगात दी। बैंक अब गोल्ड ज्वैलरी पर 90 फीसदी तक लोन दे सकेंगे। मौजूदा समय में सोने के कुल मूल्य का 75 फीसदी तक ही लोन मिलता है। यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक दी गई है। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के समय में लोगों ने गोल्ड लोन का काफी इस्तेमाल किया है। इसके मद्देनजर आरबीआई ने यह फैसला किया। गोल्ड लोन में गोल्ड ज्वैलरी को बतौर जमानत रखवाकर कर्ज दिया जाता है। इतना ही नहीं, गोल्ड की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग अधिक राशि के लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो