scriptAgusta Helicopter : अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की तारीख आगे बढ़ी, अब 17 फरवरी को 13वीं बार होगी नीलामी | Agusta Helicopter auctioned today for the 13th time | Patrika News
जयपुर

Agusta Helicopter : अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की तारीख आगे बढ़ी, अब 17 फरवरी को 13वीं बार होगी नीलामी

अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की तारीख आगे बढ़ी, अब 17 फरवरी को 13वीं बार होगी नीलामी- 12 बार पूर्व में अगस्ता हेलीकॉप्टर को नहीं मिल पाया खरीदार

जयपुरJan 17, 2022 / 10:55 am

firoz shaifi

agusta helicopter

agusta helicopter

जयपुर।

सरकार के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने अगस्ता हेलीकॉप्टर की आज होने वाली नीलामी किन्ही कारणों के चलते टाल दी गई है अब यह नीलामी अगले माह 17 फरवरी को होगी नीलामी की जाएगी। अगस्ता हेलीकॉप्टर के साथ साथ दो अन्य विमान किंग एयर सी 90 और सी किंग बी- 200 की नीलामी की जाएगी। हालांकि इससे पहले भी सरकार 12 बार इसके लिए नीलामी कर चुकी है लेकिन अगस्ता हेलीकॉप्टर को कोई खरीदार नहीं मिल पाया। अब इसे लेकेर एक बार फिर सरकार प्रयास कर रही है।

 

30 करोड़ में खरीदा था अगस्ता हेलीकॉप्टर
साल 2005 में तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने हेलीकॉप्टर को 30 करोड़ रुपए की लागत में खरीदा था। साल 2011 में यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत को ले जाते वक्त चूरू में इसकी रोटर ब्लेड्स में खराबी आ गई थी, इसके बाद से ही सरकार ने इसे उड़ान से हटा लिया था। तभी से यह यह हैलीकॉप्टर स्टेट हैंगर पर खड़ा है। इसके रिपेयर और मेंटिनेंस पर सरकार हर साल 2 लाख रुपए खर्च करती है।

 

12 बार बेचने का प्रयास विफल
स्टेट हैंगर के नागरिक उड्डयन निदेशालय में एडब्ल्यु-109 ई पावर हेलीकॉप्टर की नीलामी के लिए सरकार ने रिजर्व कीमत रखी है। पिछले महीने 6 अप्रैल को नीलामी में कोई खरीददार नहीं आया था। सरकार ने एक बार फिर तारीख बढ़ाते हुए नीलामी आमंत्रित की गई। पिछले 7 सालों में इस हेलीकॉप्टर को 12 बार बेचने का प्रयास किया गया, लेकिन यह नहीं बिक पाया। 7 साल पहले इसके 18 करोड़ रुपए मिल रहे थे लेकिन तब नहीं बेचा गया। इसके बाद 14 करोड़ में नीलामी रखी गई, फिर 12 करोड़ 40 लाख और इसके बाद 11 करोड़ में हेलीकॉप्टर बेचने की कोशिश कई बार हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। यहां तक कि साढ़े 4 करोड़ में बेचने को लेकर प्रयास किया गया वो भी सफल नहीं रहा।

Home / Jaipur / Agusta Helicopter : अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की तारीख आगे बढ़ी, अब 17 फरवरी को 13वीं बार होगी नीलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो