scriptदिल्ली से जयपुर आ रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग | Air Alliance : Emergency Landing, Flight Delhi To Jaipur | Patrika News
जयपुर

दिल्ली से जयपुर आ रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर(Alliance Air) के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा(Emergency Landing) गया। चालक दल समेत सभी 59 यात्री सकुशल(59 Passangers Safe) हैं। सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के अगले लैंडिंग गियर में खराबी(Problem in Landing Gear) आ गई, जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

जयपुरAug 20, 2019 / 01:43 am

sanjay kaushik

दिल्ली से जयपुर आ रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से जयपुर आ रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

-अगले लैंडिंग गियर में खराबी…दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा

-एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर का विमान

-चालक दल समेत सभी 59 यात्री सुरक्षित

-हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल किया गया था घोषित
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर(Alliance Air) के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा(Emergency Landing) गया। चालक दल समेत सभी 59 यात्री सकुशल(59 Passangers Safe) हैं। सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के अगले लैंडिंग गियर में खराबी(Problem in Landing Gear) आ गई, जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
-उड़ान भरने के आठ मिनट बाद ही…

अलायंस एयर की उड़ान संख्या 9एक्स-643 ने रात आठ बजकर 13 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। पायलट ने रात आठ बजकर 21 मिनट पर एटीसी को सूचित किया कि विमान के अगले लैंडिंग गियर में खराबी आ गई है और इसलिए विमान को वापस दिल्ली में ही आपात स्थिति में उतरने की अनुमति दी जाए।
-अन्य तकनीकी दिक्कतें भी…

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में इसके अलावा भी कुछ दिक्कतें भी थीं। उन्होंने बताया कि विमान में 59 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है।
-रात आठ बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित उतरा

हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार विमान रात आठ बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उड़ान भरने के ठीक आठ मिनट बाद ही पायलट को इस तकनीकी खराबी का पता चल गया था और उसने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल की घोषणा की गई।
-पहले भी…ईंधन कम होने के कारण

मई, 2016 में भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर काठमांडू से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। ईंधन कम होने के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में कुल 169 यात्री सवार थे।

Home / Jaipur / दिल्ली से जयपुर आ रही उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो