scriptGood News: जानिए हवाई सेवाओं का समर शेड्यूल | Air Services: Summer schedule of air services will be released from Ma | Patrika News
जयपुर

Good News: जानिए हवाई सेवाओं का समर शेड्यूल

Air Services: जयपुर. कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। अब जल्द ही हवाई सेवाओं का Summer schedule जारी होगा।

जयपुरMar 21, 2022 / 11:43 am

Anil Chauchan

air services

air services

Air Services: जयपुर. कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। अब जल्द ही हवाई सेवाओं का समर शेड्यूल (Summer schedule) जारी होगा।


इसके साथ ही लगातार उड़ानों के उड़ने का दायरा भी राजस्थान समेत अन्य जगहों के एयरपोर्ट पर तेजी से देखने को मिल रहा है। बढ़ते यात्रीभार के मद्देनजर अगले सप्ताह से शुरू होेने जा रहे समर शेडयूल में यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अपनी विमान सेवा बढ़ाने की तैयारी में लग गई है।


समर शेड्यूल 27 मार्च से जारी होगा। वाराणसी से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों समय बचेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की घोषणा करने के साथ शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।


इनका होगा नियमित संचालन
जयपुर से वर्तमान समय में 65 के आसपास उड़ानों का संचालन 20 से अधिक शहरों के लिए हो रहा है। इसके बाद 85 के आसपास उड़ानें जयपुर से शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कितनी उड़ानें सही समय पर संचालित हो सकेगी।


सूत्रों के मुताबिक समर शेड्यूल में आकाशा एयरलाइंस भी उड़ान संचालन शुरू कर सकती हैं। भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोवा, इंदौर, लखनऊ, अमृतसर, देहरादून, उदयपुर, बागडोगरा के लिए भी यात्रीभार अपेक्षा से भी कम हो गया था, लेकिन अब फिर से उक्त जगहों के लिए उड़ानें पूरी तरह से नियमित होगी। अभी दो से तीन दिन के अंतराल में यह उड़ानें चल रही है।


जयपुर से रोजाना औसतन 12500-13000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है। समर शेड्यूल में यात्रियों का यह आंकड़ा 15 हजार से भी अधिक होने की उम्मीद है। इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6 ई 6413 शाम 4.05 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान पुन:शाम 6.30 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा जो 8.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यह विमान सेवा रोज संचालित होगी। इस विमान का एक तरफ का एक यात्री का किराया चार से पांच हजार रुपये के बीच होगा।


उदयपुर से टूटेगी कनेक्टिविटी
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक से जयपुर आने वाली उड़ान बंद होगी। दरअसल स्पाइस जेट की सुबह जयपुर से उदयपुर और उदयपुर से जयपुर की उड़ान सुबह करीब 7 बजे की थी। अब ये बंद हो जाएंगी। केवल शाम को इंडिगो की फ्लाइट आकर जाएगी। ऐसे में दोनों ही शहर के लोग सुबह जाकर शाम को नहीं आ पाएंगे। स्पाइस जेट की ओर से दो साल बाद औरंगाबाद व जोधपुर के लिए नई उड़ानें शुरू होगी। बेंगलुरु, कोलकाता, चैन्नई व हैदराबाद की उड़ानें यथावत रहेंगी।

//?feature=oembed

समर शेड्यूल 27 मार्च से जारी होगा। वाराणसी से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों समय बचेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की घोषणा करने के साथ शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।


इनका होगा नियमित संचालन
जयपुर से वर्तमान समय में 65 के आसपास उड़ानों का संचालन 20 से अधिक शहरों के लिए हो रहा है। इसके बाद 85 के आसपास उड़ानें जयपुर से शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कितनी उड़ानें सही समय पर संचालित हो सकेगी।


सूत्रों के मुताबिक समर शेड्यूल में आकाशा एयरलाइंस भी उड़ान संचालन शुरू कर सकती हैं। भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोवा, इंदौर, लखनऊ, अमृतसर, देहरादून, उदयपुर, बागडोगरा के लिए भी यात्रीभार अपेक्षा से भी कम हो गया था, लेकिन अब फिर से उक्त जगहों के लिए उड़ानें पूरी तरह से नियमित होगी। अभी दो से तीन दिन के अंतराल में यह उड़ानें चल रही है।


जयपुर से रोजाना औसतन 12500-13000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है। समर शेड्यूल में यात्रियों का यह आंकड़ा 15 हजार से भी अधिक होने की उम्मीद है। इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6 ई 6413 शाम 4.05 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान पुन:शाम 6.30 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा जो 8.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यह विमान सेवा रोज संचालित होगी। इस विमान का एक तरफ का एक यात्री का किराया चार से पांच हजार रुपये के बीच होगा।


उदयपुर से टूटेगी कनेक्टिविटी
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक से जयपुर आने वाली उड़ान बंद होगी। दरअसल स्पाइस जेट की सुबह जयपुर से उदयपुर और उदयपुर से जयपुर की उड़ान सुबह करीब 7 बजे की थी। अब ये बंद हो जाएंगी। केवल शाम को इंडिगो की फ्लाइट आकर जाएगी। ऐसे में दोनों ही शहर के लोग सुबह जाकर शाम को नहीं आ पाएंगे। स्पाइस जेट की ओर से दो साल बाद औरंगाबाद व जोधपुर के लिए नई उड़ानें शुरू होगी। बेंगलुरु, कोलकाता, चैन्नई व हैदराबाद की उड़ानें यथावत रहेंगी।

Home / Jaipur / Good News: जानिए हवाई सेवाओं का समर शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो