scriptवैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी | ajmer jammu tawi express run from 20 october | Patrika News
जयपुर

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबर है। अब उन्हें परेशानी नहीं होगी।

जयपुरOct 18, 2020 / 08:46 am

santosh

pooja_express.jpg

जयपुर। वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबर है। अब उन्हें परेशानी नहीं होगी। लॉकडाउन के चलते बंद हुई अजमेर-जम्मू तवी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट और जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का भी निर्णय किया है। तीनों ट्रेनों को त्योहार सीजन को देखते हुए शुरू किया जा रहा है और यह महज 30 नवंबर तक ही चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 02421/22 अजमेेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट(पूजा ) ट्रेन 20 अक्टूबर से जम्मूतवी से रोजाना शाम 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। इधर से यही ट्रेन अजमेर से रोजाना दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सवा आठ बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02457/58 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से बीकानेर से रात साढ़े दस बजेरवाना होकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इनके अलावा गाड़ी संख्या 02485 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से रोजाना दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुबह 7.05 बजे रवाना होकर शाम 6.05 बजे जोधपुर पहुुुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02486 जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से जोधपुर से सुबह 11.00 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

त्यौहार स्पेशल के नाम से रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है, लेकिन उनमें शामिल कई ट्रेनों की रिजर्वेशन बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई। जिससे यात्री परेशान है। इसके अलावा स्टेशनों पर कोरोना काल में शुरू हुई बंदिशे अभी तक बरकरार है। जिससे कई मूलभूत सुविधाओं के लिए यात्रियों को दिक्कत हो रही है। जयपुर जंक्शन पर यात्रियों को एक ही गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य गेट बंद कर रखे है। जिससे उन्हें चक्कर काटने पड़ रहे है। रेलवे अफसर भी जानबूझकर अंजान बने हुए है।

Home / Jaipur / वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो