scriptरात को सेल्समैन ने बदमाशों को.. | Alwar in wine shop salesman death | Patrika News

रात को सेल्समैन ने बदमाशों को..

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2019 10:16:43 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

अलवर जिले के खेरली के ग्राम भनोखर में 4 सितंबर को बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी थी। क्योंकि— रात को सेल्समैन ने बदमाशों को शराब देने से मना कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और आखिरकार रविवार को बदमाशों को धरदबोचा। हत्या के मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

Alwar in wine shop salesman death

Alwar in wine shop salesman death

अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम भनोखर में गत 4 सितम्बर रात्रि को शराब नहीं देने पर अज्ञात लोगों द्वारा सेल्समैन की अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को 6 जनों को गिरफ्तार किया अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त हत्या के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अलवर पारिस देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशनाराम विश्नोई तथा वृत्ताधिकारी लक्ष्मणगढ़ ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंडावर थाना प्रभारी बृजेश मीना, साइक्लोन सेल अलवर प्रभारी सज्जन सिंह, उप निरीक्षक भरत सिंह, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, राजवीर सिंह, प्रधान सिंह, वीरेंद्र सिंह व प्रमोद कुमार आदि की टीम का गठन किया गया। इस दौरान गठित टीम को मुखबिर द्वारा वारदात में उपयोग ली गई कमांडर जीप के नंबर प्राप्त हुए तथा रविवार को मुखबिर द्वारा उक्त कमांडर जीप में अज्ञात लोगों के सवार होकर मंडावर से भनोखर आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा भनोखर के समीप उदयपुरा मोड़ पर नाकाबंदी की कार्रवाही की गई। इस दौरान मंडावर की तरफ से तेज गति से एक कमांडर जीप आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रुकवाया। तथा उसमें सवार मंडावर थानाक्षेत्र के ग्राम आखोदा मीना निवासी राजेश मीना, पिंटू मीना, बाबूलाल मीना, लोकेश मीना, नरेंद्र मीना व चंद्रभान मीना को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की। जिस पर आरोपियों ने भनोखर में सेल्समैन की हत्या करना स्वीकार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो