scriptअलवर नाबालिग दरिंदगी मामले को लेकर आरएलपी का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार | Alwar Minor Crime Case RLP Govener Hanuman Beniwal Jaipur News | Patrika News
जयपुर

अलवर नाबालिग दरिंदगी मामले को लेकर आरएलपी का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अलवर में नाबालिग मूक-बधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले में मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों तथा कई उपखंड मुख्यालय पर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे गए।

जयपुरJan 18, 2022 / 09:16 pm

Umesh Sharma

अलवर नाबालिग दरिंदगी मामले को लेकर आरएलपी का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार

अलवर नाबालिग दरिंदगी मामले को लेकर आरएलपी का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार

जयपुर।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अलवर में नाबालिग मूक-बधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले में मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों तथा कई उपखंड मुख्यालय पर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे गए।
जोधपुर मुख्यालय पर जहां रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया वहीं नागौर जिला मुख्यालय पर मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। राजधानी जयपुर में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य जिलों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षो के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए। मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतने बड़े प्रकरण के बाद भी वहां के जिला कलक्टर व एसपी को सरकार द्वारा नहीं हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में आरएलपी पीड़िता और उसके परिजनों का साथ देगी। हमारी मांग यही है कि इस तरह के अपराधों पर रोकथाम के लिए सरकार ठोस कदम उठाकर, इस तरह का कुकृत्य करने वाले अपराधियों को पकड़े।
ज्ञापन में रखी ये मांगें

—सीबीआई जांच सही दिशा और आवश्यक रूप से की जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके

—पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकज दिया जाए
—पीड़िता व उसके परिजनों को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए

— बालक-बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य करने वाले अपराधियों की पहचान के लिए चले विशेष अभियान

—इस प्रकार के अपराधों पर रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिकों व मनोचिकित्सको के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाए
—ऐसे मामलों में कठोर सजा का प्रावधान बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा में चर्चा की जाए

Home / Jaipur / अलवर नाबालिग दरिंदगी मामले को लेकर आरएलपी का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो