scriptअलवर का युवक कोरोना पॉजिटिव…15 जून को होनी है शादी | Alwar's youth Corona positive ... to be married on June 15 | Patrika News
जयपुर

अलवर का युवक कोरोना पॉजिटिव…15 जून को होनी है शादी

राजस्थान के अलवर ( Alwar ) जिले में सोमवार को सामने आए नए कोरोना संक्रमित ( Corona Positive ) युवक ( Youth ) की एक सप्ताह बाद 15 जून को शादी ( Marriage on 15 June ) होनी है। ( Jaipur News )

जयपुरJun 09, 2020 / 01:08 am

sanjay kaushik

अलवर का युवक कोरोना पॉजिटिव...15 जून को होनी है शादी

अलवर का युवक कोरोना पॉजिटिव…15 जून को होनी है शादी

-दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत

-बहरोड़ के तसिंग का गांव निवासी…किया होम क्वारेंटाइन

-अलवर में फूटा कोरोना बम

अलवर/जयपुर। राजस्थान के अलवर ( Alwar ) जिले में सोमवार को सामने आए नए कोरोना संक्रमित ( Corona Positive ) युवक ( Youth ) की एक सप्ताह बाद 15 जून को शादी ( Marriage on 15 June ) होनी है। ( Jaipur News ) दरअसल जिले के बहरोड़ क्षेत्र के तसिंग गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है, इस युवक की 15 जून को शादी होनी है। सूत्रों के अनुसार शादी से पहले यह युवक 10 दिन पूर्व अपने गांव आया था। इसका तीन दिन पहले सैंपल लिया गया था, जो कि सोमवार सुबह पॉजिटिव मिला है। अब युवक होम क्वारंटीन किया गया है। इस बीच अलवर जिले में सोमवार को 67 नए मामले सामने आए हैं।
-राज्य में 277 नए पॉजिटिव, 6 मौत

प्रदेश में सोमवार को अलवर में कोरोना बम फूटा। अलवर में पहली बार कोरोना के 67 नए मामले सामने आए। प्रदेश में 277 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ 6 मौत दर्ज की गई है। 85 प्रवासियों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में सोमवार को जितने नए मरीज आए उससे ज्यादा 324 मरीज विभिन्न अस्पतालों से कोरोना की जंग जीतकर अपने घर चले गए हैं।
-भरतपुर, जोधपुर व जयपुर में ज्यादा मरीज

प्रदेश में अलवर के अलावा भरतपुर, जोधपुर व राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए मामले सामने आए है। प्रवासियों में भी नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या का लगातार बढऩा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। प्रदेश में अब तक 3 हजार 125 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है।
-पॉजिटिव मरीजों का गणित

जानकारी के अनुसार अजमेर में 3, अलवर में 67, बांसवाड़ा में 3, बांरा में 1, भरतपुर में 60, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 2, बूंदी में 2, चित्तौडग़ढ़ में 3, डूंगरपुर में 6, श्रीगंगानगर में 1, जयपुर में 34, जालोर में 1, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 36, कोटा में 12, पाली में 11, सवाईमाधोपुर में 4, सीकर में 7, सिरोही में 10 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके अलावा चार मामले दूसरे राज्य के भी शामिल हैं।
-यहां हुई कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना से सोमवार को छह मौत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार जयपुर में 3, जोधपुर में 2 व भरतपुर में 1 मौत दर्ज की गई है।
————————————
-हाल-ए-राजस्थान

कुल सैंपल-518350

नेगेटिव-503280
जांच रिपोर्ट बाकी-4194

कुल पॉजिटिव-10876

मरीजों की मौत-246

पॉजिटिव से नेगेटिव-8117
अब तक डिस्चार्ज-7714

एक्टिव मरीज — 2513

Home / Jaipur / अलवर का युवक कोरोना पॉजिटिव…15 जून को होनी है शादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो