scriptजयपुर के इस एक्टर का वजन पहले था 120 किलो, 50 किलो वेट कम करने पर अब मिला वेब सीरीज में लीड रोल | Aman gets lead role in web series. | Patrika News
जयपुर

जयपुर के इस एक्टर का वजन पहले था 120 किलो, 50 किलो वेट कम करने पर अब मिला वेब सीरीज में लीड रोल

पिंकसिटी के अमन माहेश्वरी ने सीए प्रोफेशन छोड़ पहले मॉडलिंग को चुना और अब अभिनय में बना रहे हैं कॅरियर

जयपुरAug 21, 2018 / 04:45 pm

Aryan Sharma

Jaipur

जयपुर के इस एक्टर का वजन पहले था 120 किलो, 50 किलो वेट कम करने पर अब मिला वेब सीरीज में लीड रोल

जयपुर. एंटरटेनमेंट की दुनिया में वेब सीरीज एक नया मीडियम बनकर उभरा है। इसकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि न सिर्फ बॉलीवुड फिल्म मेकर इनके प्रोडक्शन से जुड़ रहे हैं बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर्स भी वेब सीरीज में अपने अभिनय से आॅडियंस से कनेक्ट को रहे हैं। इतना ही नहीं, वेब सीरीज ने नए एक्टर्स के लिए भी एक नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा दिया है। अब जयपुर बेस्ड एक्टर अमन माहेश्वरी भी एक वेब सीरीज के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड अमन का कहना है, ‘बचपन से हमेशा क्रिएटिव चीजों को सबसे ज्यादा पसंद करता रहा हूं। ड्रामा, पेंटिंग और अन्य क्रिएटिव सब्जेक्ट्स में मेरा दिमाग ज्यादा तेज चलता था, लेकिन अपने मोटापे की वजह से सामने आने से डरता था। जयपुर से सीए करने के बाद इंटर्नशिप के लिए दिल्ली चला गया। उस समय मेरा वजन 120 किलोग्राम था। दोस्तों की सलाह पर जिम जॉइन किया और डेडिकेशन के साथ 4 महीने में लगभग 50 किलोग्राम वजन कम कर लिया। यह रूप मेरे सभी दोस्तों के सामने बिलकुल नया था। खुद को भी नए रूप में देख रहा था। यहां से मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ फिर एक्टिंग में राह बनाई।’
बकौल अमन, मुझे फैशन हमेशा आकर्षित करता था, हालांकि मोटापे के कारण मेरी साइज के आउटफिट्स बहुत कम मिलते थे। 70 किलो पर आने के बाद मेरी स्टाइल ही बदल गई।

रोल पाने के लिए फिर 15 किलो किया वजन कम
अमन बताते हैं, ‘मॉडलिंग शुरू करने के बाद कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिलने लगे, लेकिन कुछ समय बाद फैशन इंडस्ट्री रास आना कम हो गई और एक्टिंग में कॅरियर बनाने का निर्णय लिया। घरवालों को मनाने के बाद मुम्बई पहुंचा और पहले दिन ही पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आॅडिशन दिया, लेकिन सलेक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद छोटे-मोटे काम मिलते रहे और आगे बढऩे के लिए मोटिवेशन मिलता रहा। उन्हीं दिनों एक टीवी कमर्शियल वायरल हो गया और लोगों को मेरा काम पसंद आने लगा। मैं जिस जिम में जाता था, वहां प्रोड्यूसर रमन हांडा भी आते थे। वहीं उनसे दोस्ती हो गई और उनके एक प्रोजेक्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर बन गया। रमन उन दिनों एक वेब सीरीज प्लान कर रहे थे और मुझे वो कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया। मैंने इस रोल के लिए रमन से रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया तुम दिखने में बॉडी-बिल्डर और एनर्जेटिक हो, हमें कुछ अलग तरह का शख्स चाहिए। इसके बाद ऑडिशन शुरू हो गए। मैंने 20 दिन मेहनत की, बिस्किट खाकर दिन निकाले और लगभग 15 किलो वजन कम कर लिया। अपने नए लुक के साथ जब रमन के ऑफिस पहुंचा तो सभी मुझे देखकर हैरान हो गए और कहा कि तुमने यह क्या कर लिया? मेरे डेडिकेशन को देखने के बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और फिर वेब सीरीज का लीड किरदार करने को मिला।’

Home / Jaipur / जयपुर के इस एक्टर का वजन पहले था 120 किलो, 50 किलो वेट कम करने पर अब मिला वेब सीरीज में लीड रोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो