scriptअमेजन बना रही है निवेश योजना | Amazon is making investment plan | Patrika News
जयपुर

अमेजन बना रही है निवेश योजना

नीलसन का सर्वे

जयपुरSep 24, 2021 / 01:06 am

Jagmohan Sharma

jaipur

अमेजन बना रही है निवेश योजना

नई दिल्ली. आज अमेजन इंडिया ने मार्केटप्लेस द्वारा बिक्री करने वाले छोटे व मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) की आगामी त्योहारों के सीजन से अपेक्षाओं को समझने के लिए एक अध्ययन के परिणाम जारी किए। यह अध्ययन अंग्रेजी भाषा में और क्षेत्रीय भाषाओं में नीलसन द्वारा 30 अगस्त, 2021 से 09 सितंबर, 2021 के बीच अमेजन.इन पर रजिस्टर्ड लगभग 2000 (1965) विक्रेताओं के अध्ययन में भारत के 21 शहरों के विक्रेता शामिल थे, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, लुधियाना, इंदौर, नागपुर, कोयम्बटूर, कोच्चि, पटना, जयपुर, राजकोट, मैसूर, गुवाहाटी, विजाग और भुवनेश्वर। सर्वे में शामिल सभी विक्रेताओं ने साझा किया कि ई-कॉमर्स करने में निवेश करेंगे। अमेजन इंडिया के निदेशक सुमित सहाय ने बताया कि त्योहारों के मौसम में एक सबसे महत्वपूर्ण गणित यह है कि हम अपने मार्केटप्लेस पर मौजूद लाखों विक्रेताओं की सफलता व वृद्धि में किस प्रकार योगदान देंगे। हमारा मानना है कि अमेजऩ इन त्योहारों पर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने, व्यवसायों को बड़ी संख्या में भारत के ग्राहकों तक पहुंचने के अवसर देने तथा उनके उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य का निर्माण करने के लिए उपयुक्त स्थति में है।

Home / Jaipur / अमेजन बना रही है निवेश योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो