scriptकल जयपुर आएंगे भाजपा के ‘शाह’, कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन के साथ कोर कमेटी में होंगे शामिल | Amit Shah Jaipur Tour Rajasthani Culture State Workimg Committee Core | Patrika News
जयपुर

कल जयपुर आएंगे भाजपा के ‘शाह’, कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन के साथ कोर कमेटी में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर आ रहे हैं। जैसलमेर से विशेष विमान से उनका दोपहर 1 बजे बाद जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। शाह के रोड शो के अलावा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र, जनप्रतिनिधि महासम्मेलन और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।

जयपुरDec 04, 2021 / 09:27 pm

Umesh Sharma

कल जयपुर आएंगे भाजपा के 'शाह', कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन के साथ कोर कमेटी में होंगे शामिल

कल जयपुर आएंगे भाजपा के ‘शाह’, कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन के साथ कोर कमेटी में होंगे शामिल

जयपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर आ रहे हैं। जैसलमेर से विशेष विमान से उनका दोपहर 1 बजे बाद जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। शाह के रोड शो के अलावा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र, जनप्रतिनिधि महासम्मेलन और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।
भाजपा ने उनके जयपुर दौरे को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल जेईसीसी तक करीब 17 जगहों पर शाह का भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ राजस्थानी गीत व नृत्य के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान 51 पंडित स्वस्ति वाचन कर वैदिक संस्कृति को साकार करेंगे।
कोर कमेटी पर सबकी निगाहें

शाह के कार्यक्रम में सभी की निगाहें कोर कमेटी की बैठक पर रहेंगी। इसमें वसुंधरा राजे, सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ सहित करीब 16 आमंत्रित व विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इन सभी को शाह कोई ना कोई बड़ा संदेश देकर ही जयपुर से लौटेंगे।
मोदी सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग

कार्यक्रम स्थल पर मोदी सरकार की सात साल की उपलब्धियों के होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें धारा 370 को हटाने के साथ ही राम मंदिर निर्माण का भी उल्लेख किया गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह ये होर्डिंग लगाए गए हैं।
भाजपा के संस्थापक नेताओं के होर्डिंग

कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के संस्थापक नेताओं के भी होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भैरोसिंह शेखावत के साथ आधा दर्जन अन्य नेताओं के होर्डिंग बैनर लगाए गए हैं।
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, होती रही रिहर्सल

मौके पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की दिनभर रिहर्सल चलती रही। पुलिस पूरे कार्यक्रम स्थल पर तैनात रही और दिनभर दिशा—निर्देश का दौर चलता रहा। बिना जांच किसी को भी जनप्रतिनिधि सम्मेलन या अन्य कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं होगी।
10 हजार का लक्ष्य, 8 हजार की कुर्सियां लग पाई

जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 10 हजार जनप्रतिनिधियों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मौके पर 8 हजार कुर्सियां ही लग पाई हैं। हालांकि हॉल में भी जगह-जगह बेरिकेड्स के साथ ही मंच और जनप्रतिनिधियों के बैठने के बीच में लंबा गेप छोड़ा गया है।

Home / Jaipur / कल जयपुर आएंगे भाजपा के ‘शाह’, कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन के साथ कोर कमेटी में होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो