scriptगजेंद्र शेखावत को साथ लाए अमित शाह, आखिर क्या है सियासी संदेश | Amit Shah Jaisalmer Tour Gajendra Singh Shekhawat Poster Pm Modi | Patrika News
जयपुर

गजेंद्र शेखावत को साथ लाए अमित शाह, आखिर क्या है सियासी संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा शुरू हो गया है। शाह जैसलमेर बीएसएफ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मगर जहां कार्यक्रम है, वहां के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को छोड़ शाह अपने साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को साथ लाए हैं। उनके इस कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

जयपुरDec 04, 2021 / 09:40 pm

Umesh Sharma

गजेंद्र शेखावत को साथ लाए अमित शाह, आखिर क्या है सियासी संदेश

गजेंद्र शेखावत को साथ लाए अमित शाह, आखिर क्या है सियासी संदेश

जयपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा शुरू हो गया है। शाह जैसलमेर बीएसएफ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मगर जहां कार्यक्रम है, वहां के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को छोड़ शाह अपने साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को साथ लाए हैं। उनके इस कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
जब राजस्थान सरकार पर सियासी संकट आया था, तब भी केंद्र ने गजेंद्र शेखावत के कंधों पर पूरा मामले को संभालने की जिम्मेदारी तय की थी, हालांकि संकट टला और सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं की वापसी होने के बाद कांग्रेस सरकार गिरने से बच गई। इसके बाद भी शेखावत का केंद्र में कद बरकरार है। ऐसे में शाह का उनको अपने साथ लाना भविष्य की राजनीति की ओर संकेत कर रहा है।
चौधरी को होर्डिंग से भी किया गायब

जेईसीसी के बाहर एक होर्डिंग भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का फोटो गायब है। जबकि पोस्टर में गजेंन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल को जगह मिली है। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया, अरुण सिंह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री के फोटो को शामिल किया गया है।
प्रदेश कार्यसमिति में साथ बैठे पूनियां और राजे

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सतीश पूनियां और वसुंधरा राजे साथ—साथ बैठे नजर आए। पूनियां कई बार राजे से बतियाते दिखे। पूनियां ने अपने भाषण में भी राजे सरकार की योजनाओं की तारीफ की।

Home / Jaipur / गजेंद्र शेखावत को साथ लाए अमित शाह, आखिर क्या है सियासी संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो