scriptRajasthan : तीन रुपए महंगा हुआ दूध अब 66 रुपए लीटर मिलेगा | Amul Milk prices increased 3 rupees now milk 66 rupee per liter | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : तीन रुपए महंगा हुआ दूध अब 66 रुपए लीटर मिलेगा

Amul Milk prices increased again three rupees per liter increased : गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड की ओर से अमूल दूध की कीमत में दो से तीन रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि की गई है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, एनसीआर समेत अन्य राज्यों में शुक्रवार सुबह से लागू हुई है।

जयपुरFeb 03, 2023 / 07:44 pm

Anand Mani Tripathi

photo_6262766486502355914_y.jpg

Amul Milk prices increased again three rupees per liter increased : गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड की ओर से अमूल दूध की कीमत में दो से तीन रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि की गई है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, एनसीआर समेत अन्य राज्यों में शुक्रवार सुबह से लागू हुई है। राजस्थान में भी यह बढ़ोतरी जल्द लागू हो सकती है। इसके साथ ही सरस डेयरी द्वारा भी दूध का दाम बढ़ाए जाने की आशंका है।

अमूल दूध की बिक्री और मार्केटिंग का जिम्मा संभालने वाली जीसीएमएमएफ की ओर से अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर (एमएल) की कीमत 32 रुपए से बढ़ाकर 33 रुपए कर दी गई है। अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 63 रुपए से बढ़ाकर 66 रुपए, 500 एमएल गाय के दूध की कीमत 28 रुपए की है।

अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए से बढ़ाकर 27 रुपए, अमूल ताजा 1 लीटर की कीमत 51 रुपए से बढ़ाकर 54 रुपए की है। अमूल गोल्ड 6 लीटर की कीमत 396 रुपए की गई है। अमूल ताजा 180 एमएल की कीमत 10 रुपए, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपए, अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपए की गई है।

अमूल 2 भैंस के दूध की 500 एमएल की कीमत 35 रुपए, 1 लीटर की कीमत 70 रुपए, 6 लीटर की कीमत 420 रुपए की गई है। जीसीएमएमएफ के तहत दूध की कीमतों में की गई वृद्धि गुजरात में लागू नहीं होगी। यह दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लागू की गई है।

Home / Jaipur / Rajasthan : तीन रुपए महंगा हुआ दूध अब 66 रुपए लीटर मिलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो