scriptआंगनबाड़ी का दूध बंद किया जाए | Anganwadi milk should be discontinued | Patrika News
जयपुर

आंगनबाड़ी का दूध बंद किया जाए

कांग्रेस के विधायक अशोक बैरवा ने विधानसभा में कहा कि आंगनबाड़ियों में दूध के वितरण में धांधली और भ्रष्टाचार है। इसलिए दूध का वितरण बंद करवा देना चाहिए। उन्होंने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि आंगबाड़ियों में जो दूध बांटा जाता है वह पौष्टिक नहीं है, उसकी जगह पौष्टिक बिस्कुट आदि को बांटा जाए। दूध बंद करने से इसमें चल रही धांधली मिट जाएगी।

जयपुरFeb 26, 2020 / 09:49 pm

Prakash Kumawat

anganwadi-milk-should-be-discontinued

आंगनबाड़ी का दूध बंद किया जाए

आंगनबाड़ी का दूध बंद किया जाए
कांग्रेस के विधायक अशोक बैरवा ने विधानसभा में कहा कि आंगनबाड़ियों में दूध के वितरण में धांधली और भ्रष्टाचार है। इसलिए दूध का वितरण बंद करवा देना चाहिए। उन्होंने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि आंगबाड़ियों में जो दूध बांटा जाता है वह पौष्टिक नहीं है, उसकी जगह पौष्टिक बिस्कुट आदि को बांटा जाए। दूध बंद करने से इसमें चल रही धांधली मिट जाएगी।
इससे पहले भाजपा के अभिनेष महर्षि ने कहा कि सरकार ने 40 फीसदी घोषणाओं को भी अमलीजामा नहीं पहनाया है। नागौर प्रकरण की जांच की रिपोर्ट सीधे आलाकमान को भेजी है, क्या जांच कमेटी का सरकार से भरोसा उठ गया है। उन्होंने सीएम पर डिप्टी सीएम को ग्रामीण विकास की भावना से काम नहीं करने देने का भी आरोप जड़ा इसके साथ ही अपराधों को लेकर सरकार की खिंचाई की। सरकार पर ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का भी आरोप लगाया तथा रतनगढ़ में इंडस्ट्रीज, स्कूल, कॉलेज व विकास कार्यों के लिए विधायक फंड बढ़ाने की मांग की।

कांग्रेस के दानिश अबरार ने मदरसा पैरा टीचर्स के धरने की बात करते हुए कहा कि शिक्षित वर्ग धरने पर है, इसके जिम्मेदार हम है। हम सभी इनकी पीड़ा समझे। उन्होंने बाघ गायब होने के मामले में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि 2010 से 2017 तक रणथंभौर नेशनल पार्क में 26 बाघ गायब हुए हैं, इनमें से 14 बाघ भाजपा शासन में गायब में हुए है।उन्होंने वन विभाग का बजट 931 करोड से 901 करोड़ किए जाने की बात उठाते हुए इसे वापस बढ़ाने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो