scriptगुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को किया घायल | Angry villagers injured Panther | Patrika News
जयपुर

गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को किया घायल

दो ग्रामीणों पर किया हमला, बेहोश कर जोधपुर ले गई रेस्क्यू टीम

जयपुरJan 04, 2019 / 11:09 pm

Suresh Yadav

injured panther

injured panther

जयपुर। क्षेत्र में पिछले आठ दिन से दहशत फैला रहे पैंथर को आखिर ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम घेर कर पकड़ लिया। लाठियों, कुल्हाड़ी और पत्थर के वार से पैंथर घायल हो गया। बाद में वहां पहुंची वन विभाग/रेस्क्यू टीम ने उसे बेहोश किया और जोधपुर ले आए। पैंथर ने हमला कर ग्रामीणों की पकड़ में आने के दौरान दो जनों को घायल भी किया। गुरुवार सुबह पैंथर गणपति माइंस में घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों व वनकॢमयों ने उसे घेर लिया। दोपहर में मौके पर पहुंची जोधपुर की रेस्क्यू टीम ने उसे दूरबीन से देखा व दर्रे को खोदना शुरू किया। जैसे ही मशीन ने करीब दस मिनट खुदाई की तो पैंथर निकलकर भागा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और एक ग्रामीण शैतानराम ने उसे पकड़ लिया, तो पैंथर उसे घायल करते हुए भाग निकला। भागते पैंथर ने एक अन्य युवक को दबोच लिया। उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से पैंथर पर तीन-चार वार किए। जिससे वह घायल होकर छिप गया। ग्रामीणों ने पत्थर मारकर उसे गम्भीर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए पैंथर पेड़ पर चढ़ गया, जहां वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उसे बेहोश किया। ग्रामीणों ने पैंथर को ले जा रहे वन विभाग के वाहन व टीम पर भी पत्थरबाजी कर गुस्सा निकाला।

Home / Jaipur / गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को किया घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो