scriptOmicron In Rajasthan: आज मिला एक और विदेशी यात्री ओमिक्रॉन संदिग्ध | Another foreign traveler Omicron suspect found today | Patrika News
जयपुर

Omicron In Rajasthan: आज मिला एक और विदेशी यात्री ओमिक्रॉन संदिग्ध

Omicron In Rajasthan:
आज मिला एक और विदेशी यात्री ओमिक्रॉन संदिग्ध यूक्रेन से आई 19 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव अब जागा प्रशासन, यात्रियों की हो रही निगरानी

जयपुरDec 06, 2021 / 06:09 pm

Tasneem Khan

Another foreign traveler Omicron suspect found today

Another foreign traveler Omicron suspect found today

Omicron In Rajasthan:

प्रदेश में 9 कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव मामले मिलने के बाद आज एक ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीज मिली है। 19 वर्षीय यह युवती अभी जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती है। हालांकि इसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है और ऑक्सीजन लेवल भी 98 है। यह युवती आज सुबह की फ्रलाइट से यूक्रेन से जयपुर पहुंची थी। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने युवती को आरयूएचएस में भर्ती करवाया। युवती ने बताया कि वो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। अभी अपने परिवार से मिलने आई थी। युवती कोटा की रहने वाली है और उसे जयपुर से कोटा जाना था। आरयूएचएस की अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि युवती का सैम्पल वेरिएंट जांच के लिए एसएमएस जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भेजा गया है। पांच दिन बाद रिपोर्ट में पता चलेगा कि वेरिएंट ओमिक्रॉन है या नहीं।
अभी राजस्थान में 9 मामले
राजस्थान में अभी ओमिक्रॉन पॉजिटिव के नौ मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से झोटवाड़ा निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आए थे और 28 नवंबर को एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने का पता चला तो सीएमएचओ प्रथम की ओर से चारों को आरयूएचएस में 2 दिसंबर को भर्ती करवाया गया। उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता किया गया। इसके बाद मरीजों के सम्पर्क में आई सीकर के अजीतगढ़ निवासी 25 लोगों को कोरोना टेस्ट करवाया गया। इनमें से 5 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए, जबकि बाकी लोगों में कोरोना नेगेटिव पाया गया है। इस मामले के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ एयरपोर्ट प्रशासन ने गंभीरता दिखाई और अब हर यात्री की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

Home / Jaipur / Omicron In Rajasthan: आज मिला एक और विदेशी यात्री ओमिक्रॉन संदिग्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो